चन्दौली: बच्चा चोरी की अफवाह अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी फैलने लगी है. ताजा मामला जिले के मुगलसराय का है, जहां पर नई बस्ती इलाके में भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला को भीड़ से बचाया और कोतवाली ले आई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के ऊपर बच्चा चोरी का आरोप बिल्कुल ही निराधार है.
सूचना के मुताबिक यह महिला इलाहाबाद के मुट्ठीगंज इलाके की रहने वाली है. महिला का कहना है कि वह अपने एक रिश्तेदार से मिलने मुगलसराय आई थी, लेकिन मुगलसराय के नई बस्ती इलाके में लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीट दिया.