ETV Bharat / state

चंदौलीः  OHE वायर टूटने से डीडीयू-वाराणसी रेल रूट घंटों रहा बाधित

यूपी के चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी रेल रूट पर ओएचई वायर टूटने से गुरुवार को घंटों रेल परिचालन बाधित रहा. करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं, जिससे दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्री घंटों अपनी ट्रेन के इन्तजार में खड़े रहे.

etv bharat
यात्री
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 2:05 PM IST

चंदौलीः गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) और वाराणसी जंक्शन के बीच व्यासनगर हाल्ट के समीप रेलवे का ओएचई वायर टूट गया, जिससे डीडीयू वाया वाराणसी से लखनऊ जाने वाला रूट पूरी तरह बाधित हो गया. तार टूटने से लगभग आधा दर्जन ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं. वहीं यात्री काफी परेशान रहे. कई यात्रियों ने ट्रेन छूटने की बात भी कही.

इस बाबत रेल अधिकारी महज आधा घण्टा रेल परिचालन बाधित होने की बात कह रहे हैं, जबकि प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों की मानें तो दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.

ये प्रमुख ट्रेन रहीं प्रभावित

  • 13005 पंजाब मेल एक्सप्रेस
  • 13011 सम्भलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13049 डुप्लीकेट पंजाब मेल
  • 13009 दुन एक्सप्रेस

यह भी पढ़ेंः-चंदौली में लगेगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की प्रतिमा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण

ओएचई वायर टूटने से दो तीन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. बाकी ट्रेन सब टाइम से चल रही हैं. सिर्फ आधा घंटा रेल परिचालन डीडीयू-वाराणसी रूट पर बाधित रहा.

अरविंद कुमार, डिप्टी एसएस

चंदौलीः गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) और वाराणसी जंक्शन के बीच व्यासनगर हाल्ट के समीप रेलवे का ओएचई वायर टूट गया, जिससे डीडीयू वाया वाराणसी से लखनऊ जाने वाला रूट पूरी तरह बाधित हो गया. तार टूटने से लगभग आधा दर्जन ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं. वहीं यात्री काफी परेशान रहे. कई यात्रियों ने ट्रेन छूटने की बात भी कही.

इस बाबत रेल अधिकारी महज आधा घण्टा रेल परिचालन बाधित होने की बात कह रहे हैं, जबकि प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों की मानें तो दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.

ये प्रमुख ट्रेन रहीं प्रभावित

  • 13005 पंजाब मेल एक्सप्रेस
  • 13011 सम्भलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13049 डुप्लीकेट पंजाब मेल
  • 13009 दुन एक्सप्रेस

यह भी पढ़ेंः-चंदौली में लगेगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की प्रतिमा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण

ओएचई वायर टूटने से दो तीन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. बाकी ट्रेन सब टाइम से चल रही हैं. सिर्फ आधा घंटा रेल परिचालन डीडीयू-वाराणसी रूट पर बाधित रहा.

अरविंद कुमार, डिप्टी एसएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.