चंदौली: जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नौगढ़- चकिया मार्ग पर लौवारी खुर्द गांव के समीप रविवार को एक नवजात झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. जानकारी होने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. ग्राम प्रधान यशवंत सिंह ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. उस नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजात के शरीर में रक्त लगा हुआ था.
इसे भी पढ़ेंः खेत की रखवाली कर रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका
दरअसल, लौवारी कला गांव की कुछ महिलाएं रविवार की सुबह मुख्य मार्ग की ओर गईं तो झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. पास जाकर देखा तो नवजात शिशु पड़ा था. महिलाओं ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए. लोगों ने प्रधान को इसके बारे में सूचित किया. प्रधान की पहल पर शिशु को सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के मुताबिक शिशु की हालत सामान्य है. उसका इलाज चल रहा है. साथ ही बच्चे को चाइल्ड केयर को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बाबत नौगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि झाड़ियों में मिला नवजात स्वस्थ्य है. चाइल्ड लाइन के लोगों से संपर्क स्थापित कर उसे सौंपने की प्रक्रिया पूरी जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप