ETV Bharat / state

वन विभाग के खिलाफ नक्सलियों ने चस्पा किए पोस्टर, इलाके में हड़कंप - चंदौली लाल सलाम

चंदौली के नौगढ़ इलाके में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता बढ़ती दिख रही है. चकरघट्टा थाने की सीमा के पास सीमा सूचक बोर्ड सहित वन विभाग की औषधि नर्सरी और कई स्थानों पर लाल रंग से लिखे पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

नक्सलियों ने चस्पा किये पोस्टर
नक्सलियों ने चस्पा किये पोस्टर
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:22 AM IST

चन्दौली : नक्सल प्रभावित इलाका नौगढ़ के चकरघट्टा थाना इलाके में नक्सलियों की सक्रियता फिर से देखी जा रही है. कई जगहों पर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखे पोस्टर चस्पा किए गए हैं. जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है. पोस्टर चस्पा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गयी हैं. पोस्टर में वन विभाग को मार भगाओ और जंगल में जनता का अधिकार कायम करो जैसे स्लोगन लिखे गये हैं और आखिरी में लाल सलाम लिखा गया है.

वनवासियों को बेदखल कर रहा वन विभाग

दरअसल, वन विभाग पिछले कई महीने से अभियान चलाकर वन भूमि पर कब्जारत वनवासियों को हटा रही है. इसके साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. इन सब के बीच नक्सल प्रभावित चकरघट्टा थाने की सीमा सूचक बोर्ड के अलावा वन विभाग की औषधि नर्सरी के पास नक्सलियों के नाम पोस्टर चस्पा किये मिले हैं.

पोस्टर लगने से इलाके में हडकंप
पोस्टर लगने से इलाके में हडकंप.

वन विभाग के खिलाफ संगठित होने की अपील

सफेद रंग के पेपर पर लाल रंग से वन विभाग के खिलाफ एकजुट होने को कहा गया है. इसमें गरीब जनता की जमीन कब्जा करने के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करने की अपील की गयी है. जबकि दूसरे पोस्टर में वन विभाग को मार भगाओ और जंगल में जनता का अधिकार कायम करो का नारा लिखा हुआ है. खास बात यह है कि सभी पोस्टर के नीचे भाकपा माओवादी (लाल सलाम) लिखा हुआ है.

पोस्टर के बाद अलर्ट मोड में सुरक्षाकर्मी
पोस्टर के बाद अलर्ट मोड में सुरक्षाकर्मी

जगह-जगह लगे लाल सलाम के पोस्टर

शुक्रवार को चकरघट्टा थाने की सीमा क्षेत्र बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के किलोमीटर 20 के पिलर पर नौगढ़ से जाने वाली धन कुंवारी संपर्क मार्ग पर बिजली के खम्भा सहित जंगल में कई स्थानों पर पोस्टर चस्पा किया गया है. इसे लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

सीआरपीएफ और पुलिस कर रही है निगरानी

नक्सल मूवमेंट की आंशका के तहत सीआरपीएफ और चंदौली पुलिस के जवान आये दिन जंगलों में काम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान नक्सलियों की टोह लेने के लिए इलाके के संभ्रांत लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क साधा जाता है.

चन्दौली : नक्सल प्रभावित इलाका नौगढ़ के चकरघट्टा थाना इलाके में नक्सलियों की सक्रियता फिर से देखी जा रही है. कई जगहों पर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखे पोस्टर चस्पा किए गए हैं. जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है. पोस्टर चस्पा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गयी हैं. पोस्टर में वन विभाग को मार भगाओ और जंगल में जनता का अधिकार कायम करो जैसे स्लोगन लिखे गये हैं और आखिरी में लाल सलाम लिखा गया है.

वनवासियों को बेदखल कर रहा वन विभाग

दरअसल, वन विभाग पिछले कई महीने से अभियान चलाकर वन भूमि पर कब्जारत वनवासियों को हटा रही है. इसके साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. इन सब के बीच नक्सल प्रभावित चकरघट्टा थाने की सीमा सूचक बोर्ड के अलावा वन विभाग की औषधि नर्सरी के पास नक्सलियों के नाम पोस्टर चस्पा किये मिले हैं.

पोस्टर लगने से इलाके में हडकंप
पोस्टर लगने से इलाके में हडकंप.

वन विभाग के खिलाफ संगठित होने की अपील

सफेद रंग के पेपर पर लाल रंग से वन विभाग के खिलाफ एकजुट होने को कहा गया है. इसमें गरीब जनता की जमीन कब्जा करने के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करने की अपील की गयी है. जबकि दूसरे पोस्टर में वन विभाग को मार भगाओ और जंगल में जनता का अधिकार कायम करो का नारा लिखा हुआ है. खास बात यह है कि सभी पोस्टर के नीचे भाकपा माओवादी (लाल सलाम) लिखा हुआ है.

पोस्टर के बाद अलर्ट मोड में सुरक्षाकर्मी
पोस्टर के बाद अलर्ट मोड में सुरक्षाकर्मी

जगह-जगह लगे लाल सलाम के पोस्टर

शुक्रवार को चकरघट्टा थाने की सीमा क्षेत्र बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के किलोमीटर 20 के पिलर पर नौगढ़ से जाने वाली धन कुंवारी संपर्क मार्ग पर बिजली के खम्भा सहित जंगल में कई स्थानों पर पोस्टर चस्पा किया गया है. इसे लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

सीआरपीएफ और पुलिस कर रही है निगरानी

नक्सल मूवमेंट की आंशका के तहत सीआरपीएफ और चंदौली पुलिस के जवान आये दिन जंगलों में काम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान नक्सलियों की टोह लेने के लिए इलाके के संभ्रांत लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क साधा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.