ETV Bharat / state

Chandauli में हत्या की गुत्थी 7 माह बाद सुलझी, आशनाई में हुई थी हत्या - मुगलसराय में हत्या का खुलासा

चंदौली में मुगलसराय पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली. यहां करीब 7 महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया. मुगलसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:09 AM IST

चंदौली: रविवार को मुगलसराय पुलिस ने 7 महीने पूर्व हुई हत्या के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने हत्यारोपी रोहित को काली महाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया. आशनाई के चलते यह हत्या हुई थी, जिसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में मुगलसराय पुलिस को 7 महीने लग गए. पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कब हुई थी हत्या: मामला 12 जुलाई 2022 है. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपुर स्थित आवास पर शैलेश भारती का शव फंदे से लटकता मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी. मृतक की मां ने अपनी सौतेली बेटी और दामाद पर हत्या का आरोप लगाया था. उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद भी चल रहा था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. इस बीच शैलेश भारती की मां, बेटी और दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काटती रहीं. मौत की यह गुत्थी और उलझती गई. पुलिस को जांच में दोनों के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिले.

इस दौरान पुलिस की जांच लगातार जारी रही. वारदात से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल के दौरान प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. इसकी जांच के बाद पूरा मामला खुल गया. मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी रोहित को काली महाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया.

हत्या करके पुलिस को किया गुमराह: अभियुक्त रोहित भारती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शैलेष भारती उर्फ सिद्धान्त की हत्या विशाल भारती की बहन से संबंध होने के कारण तथा विशाल भारती का प्रेम प्रसंग भारती की चचेरी बहन से होने के कारण हुई. हत्यारोपी रोहित का भी बीते दिनों शैलेश भारती से झगड़ा हो गया था. इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद थी. इसके चलते अभियुक्त रोहित अपने अन्य साथियों राहुल और देवांश के साथ मिलकर हत्या साजिश रची.

हत्या की साजिश के तहत चाय पीने के बहाने शैलेश भारती के कमरे में जाने की प्लानिंग की. 12 जुलाई 2022 को दिन में 2 बजे जाकर चाय पी तथा मौका पाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. लोग फांसी समझे इसके लिये शव को रस्सी के सहारे पंखे से टाँग दिया. भागने की हड़बड़ी और डर के कारण सही से टांग नहीं पाया और दरवाजा बंद कर भाग गया.

चंदौली में हत्या के मामले में मुगलसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने बताया कि 7 माह पूर्व हुई हत्या का खुलासा किया गया है. इसमें शामिल एक अभियुक्त रोहित भारती को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को जेल भेजने के साथ ही अग्रिम विधीक कार्रवाई की जा रही है.

चंदौली: रविवार को मुगलसराय पुलिस ने 7 महीने पूर्व हुई हत्या के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने हत्यारोपी रोहित को काली महाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया. आशनाई के चलते यह हत्या हुई थी, जिसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में मुगलसराय पुलिस को 7 महीने लग गए. पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कब हुई थी हत्या: मामला 12 जुलाई 2022 है. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपुर स्थित आवास पर शैलेश भारती का शव फंदे से लटकता मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी. मृतक की मां ने अपनी सौतेली बेटी और दामाद पर हत्या का आरोप लगाया था. उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद भी चल रहा था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. इस बीच शैलेश भारती की मां, बेटी और दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काटती रहीं. मौत की यह गुत्थी और उलझती गई. पुलिस को जांच में दोनों के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिले.

इस दौरान पुलिस की जांच लगातार जारी रही. वारदात से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल के दौरान प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. इसकी जांच के बाद पूरा मामला खुल गया. मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी रोहित को काली महाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया.

हत्या करके पुलिस को किया गुमराह: अभियुक्त रोहित भारती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शैलेष भारती उर्फ सिद्धान्त की हत्या विशाल भारती की बहन से संबंध होने के कारण तथा विशाल भारती का प्रेम प्रसंग भारती की चचेरी बहन से होने के कारण हुई. हत्यारोपी रोहित का भी बीते दिनों शैलेश भारती से झगड़ा हो गया था. इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद थी. इसके चलते अभियुक्त रोहित अपने अन्य साथियों राहुल और देवांश के साथ मिलकर हत्या साजिश रची.

हत्या की साजिश के तहत चाय पीने के बहाने शैलेश भारती के कमरे में जाने की प्लानिंग की. 12 जुलाई 2022 को दिन में 2 बजे जाकर चाय पी तथा मौका पाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. लोग फांसी समझे इसके लिये शव को रस्सी के सहारे पंखे से टाँग दिया. भागने की हड़बड़ी और डर के कारण सही से टांग नहीं पाया और दरवाजा बंद कर भाग गया.

चंदौली में हत्या के मामले में मुगलसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने बताया कि 7 माह पूर्व हुई हत्या का खुलासा किया गया है. इसमें शामिल एक अभियुक्त रोहित भारती को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को जेल भेजने के साथ ही अग्रिम विधीक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु पकड़ा गया !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.