ETV Bharat / state

Murder in Chandauli: दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, ढेड़ घंटे तक बंद रहा नेशल हाईवे - Medicine seller murder in Chandauli

चंदौली में एक दवा विक्रेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दवा विक्रेता अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाल समेत 5 टीमें गठित की गई हैं.

Murder in Chandauli
Murder in Chandauli
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:09 AM IST

घटना की जानकारी देते एसपी अंकुर अग्रवाल

चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक दवा विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी. दवा विक्रेता अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान क्षेत्र के पिपरतिया पुलिया के समीप वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. वहीं, परिजनों ने एनएच 2 पर शव रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

परिजनों ने बताया कि नगर स्थित वार्ड नंबर 6 निवासी धीरज गुप्ता (30) पुलिया के पास हथियानी गांव से अपनी दवा की दुकान चलाता था. शनिवार रात को वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसके सिर और गर्दन में ताबड़तोड़ कई गोलियां दाग दी, जिससे उसकी धटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए.

बता दें कि घटना से आक्रोशित लोगों ने जिला अस्पताल के सामने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगे. तकरीबन डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. परिजनों ने इस दौरान बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और शासन से आर्थिक मदद की मांग की. मौके पर पहुंचीं डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल के परिजनों को समझाने पर लोग शांत हुए. इस दौरान डीएम और एसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी संभव होगा वह किया जाएगा.

एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि...

कस्बा निवासी एक दवा व्यवसायी की घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाल सहित 5 टीमें गठित की गई. साथ ही 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Murder In Ghazipur : प्रेमिका मोबाइल पर करती थी दूसरे से बात, शक होने पर प्रेमी ने चाकू से गोदकर मार डाला

घटना की जानकारी देते एसपी अंकुर अग्रवाल

चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक दवा विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी. दवा विक्रेता अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान क्षेत्र के पिपरतिया पुलिया के समीप वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. वहीं, परिजनों ने एनएच 2 पर शव रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

परिजनों ने बताया कि नगर स्थित वार्ड नंबर 6 निवासी धीरज गुप्ता (30) पुलिया के पास हथियानी गांव से अपनी दवा की दुकान चलाता था. शनिवार रात को वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसके सिर और गर्दन में ताबड़तोड़ कई गोलियां दाग दी, जिससे उसकी धटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए.

बता दें कि घटना से आक्रोशित लोगों ने जिला अस्पताल के सामने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगे. तकरीबन डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. परिजनों ने इस दौरान बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और शासन से आर्थिक मदद की मांग की. मौके पर पहुंचीं डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल के परिजनों को समझाने पर लोग शांत हुए. इस दौरान डीएम और एसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी संभव होगा वह किया जाएगा.

एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि...

कस्बा निवासी एक दवा व्यवसायी की घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाल सहित 5 टीमें गठित की गई. साथ ही 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Murder In Ghazipur : प्रेमिका मोबाइल पर करती थी दूसरे से बात, शक होने पर प्रेमी ने चाकू से गोदकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.