ETV Bharat / state

जानें, मुगलसराय रेल डिवीजन ने किन-किन क्षेत्रों में रचा कीर्तिमान - यूपी की खबरें

मुगलसराय रेल डिवीजन ने भारतीय रेलवे के अंदर कई कीर्तिमान रचे हैं. इस रेल मंडल ने ट्रेनों के आवागमन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया है.

मुगलसराय रेल डिवीजन ने कई कीर्तिमान रचे.
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 2:08 AM IST

चंदौली: मुगलसराय रेल डिवीजन के लिए पिछला सत्र काफी बेहतरीन रहा. पिछले सत्र में इस रेल मंडल ने भारतीय रेलवे के अंदर कई कीर्तिमान रचे. चाहे वह सबसे अधिक ट्रेनों के आवागमन का हो या फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर के मजबूती का क्षेत्र हो. सभी जगह मुगलसराय रेल मंडल ने अपना परचम लहराया है.

जानकारी देते डीआरएम पंकज सक्सेना.

ट्रेन परिचालन में बनाया नया रिकॉर्ड

  • पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ने ट्रेनों के परिचालन में नया इतिहास बनाया है.
  • एक दिन तीन सौ से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन करने वाला यह एक मात्र जंक्शन है.

मुगलसराय रेल मंडल से हैंडओवर और टेकओवर करने में बनाया कीर्तिमान

  • रेल मंडल में पहली बार 316 ट्रेनों को इंटरचेंज किया गया.
  • करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पैसेंजर ट्रेन और लगभग उतने ही गुड्स ट्रेनों का इंटरचेंज किया गया.
  • 19 मई को 316 ट्रेनों का परिचालन किया.

मुगलसराय रेल मंडल का हुआ पूर्णतया इलेक्ट्रीफिकेशन

  • 22 मई को पूरे रेल मंडल में इलेक्ट्रीफाइड हो गया.
  • इलेक्ट्रीफाइड ट्रेन ऑपरेशन, डीजल ऑपरेशन की तुलना में बेहद सस्ता होता है.
  • इलेक्ट्रिक ऑपरेशन के बजाय डीजल ऑपरेशन ढाई गुना महंगा होता है.
  • भारतीय रेल के लिहाज से देश का दूसरा डिवीजन है जो पूर्णतया इलेक्ट्रीफाइड है.
  • इससे पहले सिर्फ मुंबई रेल डिवीजन ही पूर्णतया इलेक्ट्रीफाइड था.

चंदौली: मुगलसराय रेल डिवीजन के लिए पिछला सत्र काफी बेहतरीन रहा. पिछले सत्र में इस रेल मंडल ने भारतीय रेलवे के अंदर कई कीर्तिमान रचे. चाहे वह सबसे अधिक ट्रेनों के आवागमन का हो या फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर के मजबूती का क्षेत्र हो. सभी जगह मुगलसराय रेल मंडल ने अपना परचम लहराया है.

जानकारी देते डीआरएम पंकज सक्सेना.

ट्रेन परिचालन में बनाया नया रिकॉर्ड

  • पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ने ट्रेनों के परिचालन में नया इतिहास बनाया है.
  • एक दिन तीन सौ से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन करने वाला यह एक मात्र जंक्शन है.

मुगलसराय रेल मंडल से हैंडओवर और टेकओवर करने में बनाया कीर्तिमान

  • रेल मंडल में पहली बार 316 ट्रेनों को इंटरचेंज किया गया.
  • करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पैसेंजर ट्रेन और लगभग उतने ही गुड्स ट्रेनों का इंटरचेंज किया गया.
  • 19 मई को 316 ट्रेनों का परिचालन किया.

मुगलसराय रेल मंडल का हुआ पूर्णतया इलेक्ट्रीफिकेशन

  • 22 मई को पूरे रेल मंडल में इलेक्ट्रीफाइड हो गया.
  • इलेक्ट्रीफाइड ट्रेन ऑपरेशन, डीजल ऑपरेशन की तुलना में बेहद सस्ता होता है.
  • इलेक्ट्रिक ऑपरेशन के बजाय डीजल ऑपरेशन ढाई गुना महंगा होता है.
  • भारतीय रेल के लिहाज से देश का दूसरा डिवीजन है जो पूर्णतया इलेक्ट्रीफाइड है.
  • इससे पहले सिर्फ मुंबई रेल डिवीजन ही पूर्णतया इलेक्ट्रीफाइड था.
Intro:चन्दौली - मुग़लसराय रेल डिवीजन के लिए पिछला सत्र काफी बेहतरीन रहा.इस दौरान इस रेल मंड़ल ने भारतीय रेलवे के अंदर कई कीर्तिमान भी रचे. चाहे वो सबसे अधिक ट्रेनों के आवागमन का हो या फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर के मजबूती का क्षेत्र हो. सभी जगह मुग़लसराय रेल मंड़ल में अपना परचम लहराया है. और ये जताया कि क्यों उसे दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों या रेल मंडलों में शुमार किया जाता है.



Body:ट्रेन परिचालन में बनाया नया रिकॉर्ड...

दिनदयाल जंक्सन ने ट्रेनों के परिचालन में नया इतिहास बनाया 


एक दिन 3 सौ से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन करने वाला एक मात्र जंक्सन है डीडीयू


मुग़लसराय रेलमंडल से हैंडओवर और टेकओवर करने में बनाया कीर्तिमान


रेल मंड़ल में पहली बार 316 ट्रेनों को किया इंटरचेंज


करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पैसेंजर ट्रेन और लगभग उतने ही गुड्स ट्रेनों का किया गया इंटरचेंज


19 मई को 316 ट्रेनों का किया परिचालन


मुगलसराय मंडल का हुआ पूर्णतया इलेक्ट्रिफिकेशन 


22 मई पूरा रेल मंड़ल इलेक्टरीफाइड हो गया


इलेक्टरीफाइड ट्रेन ऑपरेशन डीजल ऑपरेशन की तुलना में बेहद सस्ता होता है


इलेक्ट्रिक ऑपरेशन के बजाय डीजल ऑपरेशन ढाई गुना महंगा होता है


भारतीय रेल के लिहाज से देश का दूसरा डिवीजन है जो पूर्णतया इलेक्टरीफाइड है


इससे पहले सिर्फ मुम्बई रेल डिवीजन ही पूर्णतया इलेक्टरीफाइड रेल डिवीजन था


बाइट - पंकज सक्सेना (डीआरएम, मुगलसराय रेल मंड़ल )

kamalesh giri
chandauli
9452845730




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.