ETV Bharat / state

मुगलसराय पुलिस की करतूत कैमरे में कैद, अस्पताल के बाहर खड़ी बाइकों के निकाल रहे स्पार्क प्लग - मुगलसराय की खबरें

चंदौली जिले से एक बार फिर पुलिस की एक करतूत सामने आयी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का एक दस्ता रात में अस्पताल के बाहर खड़ी बाइकों की प्लग निकालते नजर आ रहा है. वहीं इस मामले पर पुलिस का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

मुगलसराय पुलिस की करतूत कैमरे में कैद
मुगलसराय पुलिस की करतूत कैमरे में कैद
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 5:15 PM IST

चन्दौली : उत्तर प्रदेश पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. चंदौली पुलिस भी इससे अछूती नहीं है. जिले की तेज तर्रार मानी जाने वाली मुगलसराय पुलिस के कारनामे का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रात करीब दो बजे अस्पताल के बाहर खड़ी बाइकों के प्लग मुगलसराय पुलिस के जवान निकालते दिख रहे हैं. पुलिस के इस कारनामे से लोगों में आक्रोश है. दूसरी तरफ पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

बताया जा रहा है कि पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पॉश कालोनी स्थित मायाबिंद हॉस्पिटल के बाहर का है. यहां अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदारों की बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान मुगलसराय कोतवाली पुलिस अपने दस्ते के साथ गस्त पर निकली थी. तभी अचानक पुलिस की सफेद बोलेरो हॉस्पिटल से आगे जाकर रुकी. इसमें से दो सिपाही नीचे उतरे और एक तरफ से गाड़ियों के प्लग निकालने लगे. धीरे-धीरे वहां खड़ी सभी गाड़ियों के प्लग निकाल लिए और उन्हें लेकर चलते बने. लेकिन पुलिस की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई.

मुगलसराय पुलिस की करतूत कैमरे में कैद

तीमारदारों और हॉस्पिटल स्टाफ को घटना की जानकारी सुबह हुई तो लोगों ने किसी शरारती तत्व की हरकत मानकर आक्रोशित शोर-शराबा किया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की शिकायत के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने जब बाहर लगे सीसीटीवी को चेक कराया, तो पुलिस की करतूत देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. अब जब पुलिस की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तो लोग तरह-तरह की टिप्पड़ी भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना था कि रात में पुलिस दस्ता लोगों की सुरक्षा के लिए निकलता है कि खड़ी गाड़ियों की प्लग चोरी करने. ऐसे में रात में कुछ इमरजेंसी हुई तो पहले थाने से स्पार्क प्लग लें, फिर इमरजेंसी में जायें. तो कुछ लोग विधि विरुद्ध करार देते हुए कह रहे हैं कि स्पार्क प्लग निकालना किस विधि में है, जो आज कल मुगलसराय में बहुत चलन में है.


इसे भी पढे़ं- PM Awas Yojna: उत्तर प्रदेश में कोई नहीं रहेगा बेघर: सीएम योगी


बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी भले ही इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन यह वीडियो मुगलसराय पुलिस के करतूतों की कहानी खुद ही बयां कर रही है. यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर न सिर्फ सवाल खड़े कर रहे है, बल्कि आम जनमानस विरोधी प्रतीत हो रहे हैं.


चन्दौली : उत्तर प्रदेश पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. चंदौली पुलिस भी इससे अछूती नहीं है. जिले की तेज तर्रार मानी जाने वाली मुगलसराय पुलिस के कारनामे का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रात करीब दो बजे अस्पताल के बाहर खड़ी बाइकों के प्लग मुगलसराय पुलिस के जवान निकालते दिख रहे हैं. पुलिस के इस कारनामे से लोगों में आक्रोश है. दूसरी तरफ पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

बताया जा रहा है कि पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पॉश कालोनी स्थित मायाबिंद हॉस्पिटल के बाहर का है. यहां अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदारों की बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान मुगलसराय कोतवाली पुलिस अपने दस्ते के साथ गस्त पर निकली थी. तभी अचानक पुलिस की सफेद बोलेरो हॉस्पिटल से आगे जाकर रुकी. इसमें से दो सिपाही नीचे उतरे और एक तरफ से गाड़ियों के प्लग निकालने लगे. धीरे-धीरे वहां खड़ी सभी गाड़ियों के प्लग निकाल लिए और उन्हें लेकर चलते बने. लेकिन पुलिस की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई.

मुगलसराय पुलिस की करतूत कैमरे में कैद

तीमारदारों और हॉस्पिटल स्टाफ को घटना की जानकारी सुबह हुई तो लोगों ने किसी शरारती तत्व की हरकत मानकर आक्रोशित शोर-शराबा किया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की शिकायत के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने जब बाहर लगे सीसीटीवी को चेक कराया, तो पुलिस की करतूत देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. अब जब पुलिस की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तो लोग तरह-तरह की टिप्पड़ी भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना था कि रात में पुलिस दस्ता लोगों की सुरक्षा के लिए निकलता है कि खड़ी गाड़ियों की प्लग चोरी करने. ऐसे में रात में कुछ इमरजेंसी हुई तो पहले थाने से स्पार्क प्लग लें, फिर इमरजेंसी में जायें. तो कुछ लोग विधि विरुद्ध करार देते हुए कह रहे हैं कि स्पार्क प्लग निकालना किस विधि में है, जो आज कल मुगलसराय में बहुत चलन में है.


इसे भी पढे़ं- PM Awas Yojna: उत्तर प्रदेश में कोई नहीं रहेगा बेघर: सीएम योगी


बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी भले ही इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन यह वीडियो मुगलसराय पुलिस के करतूतों की कहानी खुद ही बयां कर रही है. यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर न सिर्फ सवाल खड़े कर रहे है, बल्कि आम जनमानस विरोधी प्रतीत हो रहे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.