चन्दौली : उत्तर प्रदेश पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. चंदौली पुलिस भी इससे अछूती नहीं है. जिले की तेज तर्रार मानी जाने वाली मुगलसराय पुलिस के कारनामे का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रात करीब दो बजे अस्पताल के बाहर खड़ी बाइकों के प्लग मुगलसराय पुलिस के जवान निकालते दिख रहे हैं. पुलिस के इस कारनामे से लोगों में आक्रोश है. दूसरी तरफ पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
बताया जा रहा है कि पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पॉश कालोनी स्थित मायाबिंद हॉस्पिटल के बाहर का है. यहां अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदारों की बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान मुगलसराय कोतवाली पुलिस अपने दस्ते के साथ गस्त पर निकली थी. तभी अचानक पुलिस की सफेद बोलेरो हॉस्पिटल से आगे जाकर रुकी. इसमें से दो सिपाही नीचे उतरे और एक तरफ से गाड़ियों के प्लग निकालने लगे. धीरे-धीरे वहां खड़ी सभी गाड़ियों के प्लग निकाल लिए और उन्हें लेकर चलते बने. लेकिन पुलिस की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई.
इसे भी पढे़ं- PM Awas Yojna: उत्तर प्रदेश में कोई नहीं रहेगा बेघर: सीएम योगी
बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी भले ही इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन यह वीडियो मुगलसराय पुलिस के करतूतों की कहानी खुद ही बयां कर रही है. यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर न सिर्फ सवाल खड़े कर रहे है, बल्कि आम जनमानस विरोधी प्रतीत हो रहे हैं.