चंदौली: जनपद की चकिया पुलिस ने यूपी-बिहार बॉर्डर से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग की महिला सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से एक कार में 13 लाख की कीमत का गांजा बरामद हुआ है. खास बात यह है कि यह महिला अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर 14 साल से यह गैंग संचालित कर रही थी.
चंदौली पुलिस इस समय एक्शन में दिखाई दे रही है. पिछले कुछ दिनों से चंदौली में नक्सल प्रभावित चकिया अपराधियों से मुठभेड़ की खबर आ रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की रात एक बजे पुलिस को कार में 64 किलो गांजा के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
गांजा तस्कर गैंग की मास्टरमाइंड महिला
मुखबिर की सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस ने उसरी पुलिया के समीप घेराबंदी कर कार में रखे 64 किलो गांजा के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है. जो गैंग की सरगना बताई जा रही है.
महिला अपने रिश्तेदारों को रखती है सदस्य
पुलिस से बचने के लिए यह लोग लगातार रास्ते बदलते रहते हैं. पुलिस के अनुसार कई बार इस गैंग ने मादक पदार्थों की सप्लाई की है. महिला कितनी शातिर है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इसने अपने गैंग में बाहरी लोगों के बजाय रिश्तेदारों को रख रखा है. गिरफ्तार तीन अन्य लोगों में एक इस महिला का बेटा और दूसरा भतीजा है. साथ ही जिस गाड़ी को यह महिला तस्करी में इस्तेमाल कर रही है, उस पर पुलिस का लोगो लगा हुआ है.
सभी आरोपियों को भेजा गया जेल
एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अंतर्राज्यीय महिला तस्कर अपने साथियों के साथ पिछले 14 सालों से गांजा की तस्करी कर रही थी. इनको गुरुवार की देर रात 64 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 लाख रुपये है. यह किराये की गाड़ी में बिहार से गांजा खरीदकर यूपी के विभिन्न जिलों में बेचते थे. फिलहाल पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामलों से सम्बंधित दस्तावेज खंगाल रही है. वही अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.