ETV Bharat / state

चंदौलीः लापता युवती का शव तालाब में उतराया मिला, पुलिस जांच में जुटी - चंदौली में लापता युवती

यूपी के चंदौली जिले में लापता युवती का शव तालाब में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. बता दें युवती शुक्रवार को लापता हुई थी.

युवती का मिला शव.
युवती का मिला शव.
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:19 AM IST

चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला गांव स्थित तालाब में शनिवार की शाम 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के बाद तालाब के ईद-गिर्द भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

दरअसल, चैनपुरवां गांव की एक 16 वर्षीय युवती बीते शुक्रवार की देर रात अपनी मां के साथ शौच के लिए गई थी. तभी वह अपनी मां को धक्का देकर वहां से भाग निकली. इसके बाद परिजनों ने काफी देर तक आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की. जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने सुबह कोतवाली पुलिस ने तहरीर दिया.

परिजनों ने बताया कि युवती किसी युवक से बात कर रही थी. पकड़े जाने पर किशोरी संग परिजनों ने मारपीट की थी. जिससे वह नाराज चल रही थी. परिजनों की तहरीर के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच शनिवार की दोपहर बसिला गांव के सिवान स्थित तालाब में किशोरी का उतराया शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सदर कोतवाली पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में की. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

वहीं मृतका के चाचा ने गांव के बीडीसी द्वारा हत्याकर किशोरी के शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. जिसका संबंध मृतका से था और उसी से युवती बात करते हुए पकड़ी गई थी.

वहीं एएसपी प्रेमचंद का कहना है कि युवती अन्यत्र नंबर पर बात कर रही थी. जिसको लेकर मां ने डांट फटकार लगाई. इससे क्षुब्ध होकर किशोरी घर से भाग गई. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला गांव स्थित तालाब में शनिवार की शाम 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के बाद तालाब के ईद-गिर्द भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

दरअसल, चैनपुरवां गांव की एक 16 वर्षीय युवती बीते शुक्रवार की देर रात अपनी मां के साथ शौच के लिए गई थी. तभी वह अपनी मां को धक्का देकर वहां से भाग निकली. इसके बाद परिजनों ने काफी देर तक आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की. जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने सुबह कोतवाली पुलिस ने तहरीर दिया.

परिजनों ने बताया कि युवती किसी युवक से बात कर रही थी. पकड़े जाने पर किशोरी संग परिजनों ने मारपीट की थी. जिससे वह नाराज चल रही थी. परिजनों की तहरीर के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच शनिवार की दोपहर बसिला गांव के सिवान स्थित तालाब में किशोरी का उतराया शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सदर कोतवाली पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में की. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

वहीं मृतका के चाचा ने गांव के बीडीसी द्वारा हत्याकर किशोरी के शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. जिसका संबंध मृतका से था और उसी से युवती बात करते हुए पकड़ी गई थी.

वहीं एएसपी प्रेमचंद का कहना है कि युवती अन्यत्र नंबर पर बात कर रही थी. जिसको लेकर मां ने डांट फटकार लगाई. इससे क्षुब्ध होकर किशोरी घर से भाग गई. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.