ETV Bharat / state

चन्दौली: प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने की समीक्षा बैठक, किसानों के मुआवजे का दिया भरोसा

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 7:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के चन्दौली में मंगलवार को जिले के दौरे पर ऊर्जा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल पहुंचे. दौरे में धान क्रय केंद्र, परिषदीय स्कूलों और पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया.

ETV Bharat
प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने की समीक्षा बैठक.

चन्दौली: योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल मंगलवार को दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों संग मासिक समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशाला में दुर्व्यवस्था होने पर फटकार लगाई. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम से वार्ता कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.

प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने की समीक्षा बैठक.
पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण
प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल दौरे के दौरान धान क्रय केंद्र और परिषदीय स्कूलों और पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गौशाला में पशु चारे की उचित व्यवस्था और रखरखाव ठीक न पाए जाने पर प्रभारी मंत्री मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पर बिफर गए और जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आप जिले के प्रभारी अधिकारी है, आपके अधीन पूरा विभाग काम कर रहा है. आगे से इस तरह की खामी पाई गई तो आपके खिलाफ शासन को पत्र लिखना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-चंदौली डीएम के नाम दर्ज जमीन की फसल काट ले गए दबंग

स्कूल का भी किया निरीक्षण
स्कूल निरीक्षण के दौरान भी कई तरह की खामियां देखने को मिली. जिस पर बीएसए को जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिए, जबकि धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान भी काफी अनियमितता दिखी. धान क्रय केंद्रों पर एक ही कांटे के सहारे काम चल रहा था, जबकि काम ज्यादा है. वहीं उसके रखरखाव की भी उचित व्यवस्था नहीं दिखी. जिस पर डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां कांटों की संख्या बढ़ाकर किसानों के धान क्रय में तेजी लाया जाय.


इसे भी पढ़ें-चंदौली: बाल शिशु गृह की संवेदनहीनता, आठ दिन के नवजात को नहीं दिया आश्रय


किसानों को अधिक से अधिक मिले लाभ

जिले में पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि चलते धान की फसल बर्बाद हो गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमने खुद भी निरीक्षण किया है और यहां धान की फसल काफी हद तक बर्बाद हुई है. इस बारे में मुख्यमंत्री से पहले भी चर्चा की है. चन्दौली और मिर्जापुर में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है. एक बार फिर उन्हें नुकसान की रिपोर्ट भेजकर इस पर चर्चा की जाएगी. ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. वहीं केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक चन्दौली में खाद की रैक का काम बंद होने के मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द ही इसे दोबारा शुरू करने की बात कही.

चन्दौली: योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल मंगलवार को दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों संग मासिक समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशाला में दुर्व्यवस्था होने पर फटकार लगाई. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम से वार्ता कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.

प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने की समीक्षा बैठक.
पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण
प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल दौरे के दौरान धान क्रय केंद्र और परिषदीय स्कूलों और पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गौशाला में पशु चारे की उचित व्यवस्था और रखरखाव ठीक न पाए जाने पर प्रभारी मंत्री मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पर बिफर गए और जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आप जिले के प्रभारी अधिकारी है, आपके अधीन पूरा विभाग काम कर रहा है. आगे से इस तरह की खामी पाई गई तो आपके खिलाफ शासन को पत्र लिखना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-चंदौली डीएम के नाम दर्ज जमीन की फसल काट ले गए दबंग

स्कूल का भी किया निरीक्षण
स्कूल निरीक्षण के दौरान भी कई तरह की खामियां देखने को मिली. जिस पर बीएसए को जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिए, जबकि धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान भी काफी अनियमितता दिखी. धान क्रय केंद्रों पर एक ही कांटे के सहारे काम चल रहा था, जबकि काम ज्यादा है. वहीं उसके रखरखाव की भी उचित व्यवस्था नहीं दिखी. जिस पर डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां कांटों की संख्या बढ़ाकर किसानों के धान क्रय में तेजी लाया जाय.


इसे भी पढ़ें-चंदौली: बाल शिशु गृह की संवेदनहीनता, आठ दिन के नवजात को नहीं दिया आश्रय


किसानों को अधिक से अधिक मिले लाभ

जिले में पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि चलते धान की फसल बर्बाद हो गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमने खुद भी निरीक्षण किया है और यहां धान की फसल काफी हद तक बर्बाद हुई है. इस बारे में मुख्यमंत्री से पहले भी चर्चा की है. चन्दौली और मिर्जापुर में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है. एक बार फिर उन्हें नुकसान की रिपोर्ट भेजकर इस पर चर्चा की जाएगी. ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. वहीं केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक चन्दौली में खाद की रैक का काम बंद होने के मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द ही इसे दोबारा शुरू करने की बात कही.

Intro:चन्दौली - योगी सरकार ने ऊर्जा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल मंगलवार को चंदौली दौरे पर रहे. जहां अधिकारियों संग मासिक समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशाला में दुर्व्यवस्था पर फटकार लगाई. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम से वार्ता कर किसानों को उचित मुआवज़ा दिलाने की बात कही.




Body:प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल चन्दौली दौरे के दौरान धान क्रय केंद्र और परिषदीय स्कूलों और पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गौशाला में पशु चारे की उचित व्यवस्था और रखरखाव ठीक ना पाए जाने पर प्रभारी मंत्री मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पर बिफर गए और जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आप जिले के प्रभारी अधिकारी हैं. आपके अधीन पूरा विभाग काम कर रहा है. आगे से इस तरह की खामी पाई गई तो आपके खिलाफ़ शासन को पत्र लिखना पड़ेगा.

वहीं स्कूल निरीक्षण के दौरान भी कई तरह की खामियां देखने को मिली. जिस पर बीएसए को जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिए. जबकि धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान भी काफी अनियमितता दिखी. धान क्रय केंद्रों पर एक ही कांटे के सहारे काम चल रहा था जबकि काम ज्यादा है. वहीं उसके रखरखाव की भी उचित व्यवस्था नहीं दिखी. जिस पर डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां कांटों की संख्या बढ़ाकर किसानों के धान क्रय में तेजी लाया जाय.

जिले में पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि चलते धान की फसल बर्बाद हो गई थी. जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमने खुद भी निरीक्षण किया है, और यहां धान की फसल काफी हद तक बर्बाद हुई है. हमने इस बारे में मुख्यमंत्री से पहले भी चर्चा की है. चंदौली और मिर्जापुर में बारिश और ओलावृष्टि किसानों की फसल बर्बाद हुई है. एक बार फिर उन्हें नुकसान की रिपोर्ट भेजकर इस पर चर्चा की जाएगी. ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

वहीं केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक चन्दौली में खाद की रैक का काम बंद होने के मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द ही इसे दोबारा शुरू करने की बात कही.

बाइट - रमाशंकर पटेल (ऊर्जा राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री)


Conclusion:kamalesh giri
chandauli
9452845730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.