चंदौली: यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखें भले ही घोषित ना हुई हों, लेकिन भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कमर कस चुकी है. योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर जिले में प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि देश के बजट की 67 फीसद धनराशि पंचायतों में खर्च होती है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चाहती है की योग्य व्यक्ति चुनाव जीते. इसके लिए भाजपा सभी सीटों पर पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी.
उत्तराखंड त्रासदी पर जताया दुःख
वहीं उत्तराखंड हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल राजभर ने कहा कि घटना बड़ी और दुखद है. जान गवाने वालों के परिवार प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की गहरी संवेदना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के अंदर ऐसी कोई स्थिति नहीं आएगी, जिससे जान-माल का कोई नुकसान हो. पानी को रोकने और रखने के लिए हरिद्वार में व्यवस्था बना दी गई है. इसके अलावा बिजनौर और बुलंदशहर के नरौरा बांध में भी पानी को रोकने को व्यवस्था की गई है. ग्लेशियर के दूसरे टुकड़े के टूटने की आशंका के तहत भी सरकार ने बंदोबस्त कर लिया है. साथ ही प्रदेश के जो भी लोग वहां फंसे हुए है उनको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार से बात कर रही है. मृतक या फंसे हुए लोगों की सूची मांगी गई है. ताकि उनकी और उनके परिवार की मदद हो सके.