चंदौलीः सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव के समीप देर रात्रि एक ऑटो अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. उसमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
यह है पूरा मामला
दरअसल गोविद विश्वकर्मा अपने परिवार समेत कुछ दोस्तों के साथ मंगलवार को घूमने के लिए चकिया स्थित लतीफशाह बांध पर गए थे. वापसी में रात हो गई. कांटा साइफन के समीप टेंपो चालक ने पीछे से आ रही कार को पास देने के लिए जैसे ही ऑटो को बगल किया. उसका पिछला चक्का गड्ढे की ओर चला गया. जिसे ऑटो चालक ने नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ऑटो 20 फीट गड्ढे में जा गिरा. हादसे में सैयदराजा निवासी चालक बच्चा (20), आदिल (18), बाबू (20), विक्की (28) गंभीर रूप से घायल हो गए.