चन्दौली: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के देवडिल गांव के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, देवडिल गांव में ताड़ के पेड़ के बगीचे के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां से गुजर रहे लोगों ने बगीचे में एक युवक का शव खून से लथपथ देखा. लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक ने हाफ पैंट और बनियान पहन रखी थी. जिससे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह युवक आसपास के ही किसी गांव का हो सकता है.
मृतक की शिनाख्त धुरिकोट निवासी 35 वर्षीय राकेश रोशन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. मृतक के पिता देवेंद्र यादव सेना से रिटायर हैं. परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे बाइक सवार दो लोग गमछे से मुंह बांधकर आए और राकेश को अपने साथ लेकर चले गए. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने राकेश की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांव के समीप नहर के किनारे शव पड़ा है.
मौके पर शराब की बोतल और पानी की बोतल भी मिली हैं, जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि रात में यहां शराब पार्टी हुई है. बाद में लोगों ने युवक को गोली मारी होगी. घटना की सूचना के बाद से ही गांव में हड़कंप है. पुलिस का कहना है कि युवक की कनपटी पर गंभीर चोट के निशान हैं. उसे गोली मारी गई है या नहीं, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. इसके अनावरण के लिए सीओ सदर के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च, सर्विलांस और सदर कोतवाली पुलिस जुटी है.