चंदौलीः महाशिवरात्रि से पूर्व संध्या पर कैथी मार्केण्डेय महादेव को जोड़ने वाली कैथी टांडा पीपा पुल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने वर्चुअली तरीके से किया. उन्होंने इसे जनता को समर्पित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता काफी अरसे से इसका इंतजार कर रही थी. अब श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से बेवजह भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए चंदौली को महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए वाराणसी पुलिस से समन्वय बनाने और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
पीपा पुल निर्माण से बढे़ंगी संभावनायें
इस दौरान वर्चुअली संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि हर साल के 8 माहीने तक पीपा पुल का संचालन शुरू रहेगा. बाढ़ में इसे कुछ दिनों के लिये हटाया जायेगा. इस पीपा पुल के निर्माण से आस-पास के लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीपा पुल के निर्माण से रोजगार की अपार संभावनायें शुरू होंगी.
आवागमन में होगी सुविधा
आपको बता दें कि पीपा पुल के निर्माण होने से चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर के जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगा. इसके साथ ही रोजगार की अपार संम्भावनायें बनेंगी. मारकण्डेय महादेव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास जारी है. वहीं पीपा पुल का निर्माण समयावधि में पूरा कराने पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी वाराणसी को केंद्रीय मंत्री ने बधाई दी.
पक्का पुल है प्रस्तावित
इस दौरान चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने लोगों को संबोधित किया और सरकार की नितियों को लोगों तक पहुंचाते हुए पक्के सेतु निर्माण की मांग रखी. जिस पर महेंद्र पांडेय ने क्षेत्रीय लोगों को भरोषा दिलाते हुये कहा कि जल्द ही स्वीकृति प्रदान कराने के लिये प्रयास जारी रहेगा. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज कॉलेज का डिजाइन जल्द ही तैयार कर निर्माण काम कराया जायेगा.
2 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से निर्मित पीपा पुल
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि पीपा पुल के निर्माण में कुल दो करोड़ तीन लाख रुपये की लागत से काम सम्पन्न कराया गया है. मारकण्डेय महादेव स्थल पर्यटन का क्षेत्र है. दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को सहुलियत मिलेगी. मारकण्डेय महादेव का आसानी से दर्शन मिलेगा. आस-पास के क्षेत्रीय जनता को दैनिक व्यापार में सम्भावना बढ़ेगी. पीपा पुल की लम्बाई 525 मीटर लम्बा है.
आधी अधूरी तैयारियों के साथ पीपा पुल का शुभारंभ
गौरतलब है कि महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पीपा पुल की शुरुआत आधी अधूरी तैयारियों संग किया गया. पीपा पुल पर रेलिंग का काम पूरा नहीं किया गया. वहीं पुल से लेकर संपर्क मार्ग तक रेत भी पटरी नहीं बिछाई गई. जिससे दो पहिया व चार पहिया वाहन रेत में फंस रहे हैं.