चन्दौली: सैयदराजा स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में नकली सोना गिरवी रखकर 61.75 लाख रुपए का लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में बैंक के अधिकृत सर्राफ शिवम वर्मा को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी शिवम को हिरासत में ले लिया है.
एफआईआर के मुताबिक एक साल पहले सैयदराजा के जेवरियाबाद निवासी किशन सिंह, ऋशभ सिंह व बिहार निवासी हैदर इदरीशी ने बैंक से गोल्ड के बदले लोन लिया. गोल्ड के लिए जांच पड़ताल के लिए अधिकृत सर्राफ शिवम वर्मा के भेजा गया. उसकी सहमति के बाद 61 लाख 75 हजार 444 रुपए का गोल्ड लोन बैंक की ओर से दे दिया गया था जबकि गोल्ड को सुरक्षित रखवा दिया गया था.
कुछ दिनों पहले बैंक के आडिटर कमल किशोर गुप्ता ने सैयदराजा शाखा का दौरा किया था. दौरे में उन्होंने बैंक में जमा सोने का परीक्षण कराया. परीक्षण में गोल्ड लोन के बदले गिरवी रखे गए सोने के आभूषण नकली पाए गए. पता चला कि मेटल पर बहुत ही सफाई के साथ सोने की पॉलिश चढ़ाकर तैयार किया गया था. बैंक के अधिकृत सुनार से मिलीभगत कर बैंक से भारी-भरकम लोन लेने की योजना बनाई गई थी.
तहरीर के मुताबिक लोन लेने वाले जेवरियाबाद के ऋषभ, सरेवा खुरसन (भभुआ, बिहार) के हैदर इदरीशी और किशन सिंह के साथ ही बैंक का अधिकृत सुनार शिवम वर्मा भी शामिल था. आडिट के बाद शिवम वर्मा को नोटिस भेजा गया लेकिन अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है. इसके बाद बैंक मैनेजर संजय पांडेय ने जालसाजों के खिलाफ थाने में मुकदमा कराया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आईसीआईसीआई बैंक के अधिकृत सोनार शिवम वर्मा व लोन लेने वाले जेवरियाबाद के किशन सिंह व ऋषभ सिंह तथा बिहार के हैदर इदरीसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोपी शिवम वर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच रिपोर्ट इसी हफ्ते दाखिल करेगा न्यायिक जांच आयोग