ETV Bharat / state

भारत सरकार लिखी टाटा सूमो से हो रही थी शराब की तस्करी - चंदौली शराब तस्करी केस

चंदौली में भारत सरकार लिखी एक गाड़ी से शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं, दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

टाटा सूमो
टाटा सूमो
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 6:30 PM IST

चंदौली: अलीनगर पुलिस ने भारत सरकार लिखी एक गाड़ी से शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है. वाहन से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं, दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.

जहरीली शराब से हुईं मौतों के बाद से चंदौली जिला प्रशासन अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. इसके अलावा एसपी अमित कुमार के आदेश पर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद के अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सिंधिताली पुल एनएच-2 पर एक सफेद टाटा सूमो को रोकने का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार इस दौरान सूमो चालक और उसके बगल में बैठा शख्स गाड़ी रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने टाटा सूमो की तलाशी ली. तलाशी में गाड़ी में से हिमाचल प्रदेश अंकित 35 पेटी अवैध शराब बरामद हुई.

पढ़ें: तहखाने में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, दम घुटने से 4 की मौत

मामले का खुलासा करते हुए अलीनगर पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि तस्कर जिस टाटा सूमो का इस्तेमाल कर रहे थे उस गाड़ी के सामने भारत सरकार और पीछे की तरफ शीशे में आपातकालीन रेलवे ड्यूटी अंकित है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी के नंबर के जरिए मामले की छानबीन की जा रही है.

चंदौली: अलीनगर पुलिस ने भारत सरकार लिखी एक गाड़ी से शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है. वाहन से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं, दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.

जहरीली शराब से हुईं मौतों के बाद से चंदौली जिला प्रशासन अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. इसके अलावा एसपी अमित कुमार के आदेश पर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद के अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सिंधिताली पुल एनएच-2 पर एक सफेद टाटा सूमो को रोकने का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार इस दौरान सूमो चालक और उसके बगल में बैठा शख्स गाड़ी रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने टाटा सूमो की तलाशी ली. तलाशी में गाड़ी में से हिमाचल प्रदेश अंकित 35 पेटी अवैध शराब बरामद हुई.

पढ़ें: तहखाने में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, दम घुटने से 4 की मौत

मामले का खुलासा करते हुए अलीनगर पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि तस्कर जिस टाटा सूमो का इस्तेमाल कर रहे थे उस गाड़ी के सामने भारत सरकार और पीछे की तरफ शीशे में आपातकालीन रेलवे ड्यूटी अंकित है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी के नंबर के जरिए मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.