ETV Bharat / state

दो बाइक की टक्कर में लाइनमैन की मौत, दो की हालत गंभीर - Lineman killed in bike collision

चंदौली में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई औऱ दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:58 PM IST

चन्दौली: इलिया थाना क्षेत्र के चकिया-इलिया मार्ग पर स्थित खरौझा गांव के समीप गुरुवार की शाम दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई. जिसमें लाइनमैन भानु प्रताप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया.

दरअसल, शहाबगंजथाना क्षेत्र के बेन गांव निवासी भानु प्रताप(40) चकिया विद्युत उपकेंद्र में लाइनमेन के पद पर कार्यरत थे. वह बिजली चेकिंग अभियान का काम निपटाने के बाद गुरुवार की शाम बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही खरीझा गांव के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे बाइक सवार युवक टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाइनमैन प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार कैमूर भभुआ जिले के नुआंव गांव निवासी अरविंद (28) और सुजीत कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होते एसडीओ अमित त्रिपाठी और जेई प्रमोद शर्मा के अलावा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा.

वहीं, घटना की जानकारी होते ही लाइनमैन के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान बेटे की मौत के बाद मां लक्ष्मीना देवी और पत्नी धर्मशीला का रो-रो कर बुरा हाल रहा. दोनों ही रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई की जा रही है.

चन्दौली: इलिया थाना क्षेत्र के चकिया-इलिया मार्ग पर स्थित खरौझा गांव के समीप गुरुवार की शाम दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई. जिसमें लाइनमैन भानु प्रताप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया.

दरअसल, शहाबगंजथाना क्षेत्र के बेन गांव निवासी भानु प्रताप(40) चकिया विद्युत उपकेंद्र में लाइनमेन के पद पर कार्यरत थे. वह बिजली चेकिंग अभियान का काम निपटाने के बाद गुरुवार की शाम बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही खरीझा गांव के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे बाइक सवार युवक टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाइनमैन प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार कैमूर भभुआ जिले के नुआंव गांव निवासी अरविंद (28) और सुजीत कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होते एसडीओ अमित त्रिपाठी और जेई प्रमोद शर्मा के अलावा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा.

वहीं, घटना की जानकारी होते ही लाइनमैन के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान बेटे की मौत के बाद मां लक्ष्मीना देवी और पत्नी धर्मशीला का रो-रो कर बुरा हाल रहा. दोनों ही रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली दो महिलाएं अंबाला से गिरफ्तार, कई दिनों से कर रहीं थी रेकी

यह भी पढ़ें: गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 8 कांवड़िये घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.