चन्दौली: जनपद में ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में कई तरह के सुझाव सामने आए. कोरोना की इस दूसरी लहर में प्रदेश में हर जगह ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं. लोग ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए रात से ही ऑक्सीजन प्लांट के बाहर लाइन लगाए खड़े नजर आ रहे हैं. जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी न हो, इसके लिए राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने ऑनलाइन बैठक में सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया.
लाइसेंस में मिलेगी छूट
इस मौके पर राज्यमंत्री ने ऑक्सीजन उत्पादकों से कहा कि राज्य सरकार ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए लाइसेंस की छूट देने के साथ-साथ उन्हें अनुदान देने का प्रस्ताव भी रखा है. 31 दिसंबर 2021 से पहले जो भी ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाएंगे, उन्हें लाइसेंस में प्रदेश सरकार की तरफ से छूट दी जाएगी. राज्यमंत्री ने ऑक्सीजन उत्पादकों से तत्काल ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने को कहा है, जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो.
पढ़ें: ऑक्सीजन की किल्लत, घंटों इंतजार कर लोग खरीद रहे सांसे
ऑक्सीजन उत्पादकों ने रखी अपनी बात
इस बैठक के दौरान ऑक्सीजन उत्पादकों ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि तत्काल नया संयंत्र लगाने में तो ज्यादा समय लग जाएगा. इसलिए जरूरी है कि जो इकाइयां कार्यशील हैं, वही उत्पादन बढ़ाएं.