ETV Bharat / state

गला दबाकर हुई थी कुश की हत्या, मुकदमा दर्ज - कुश चौहान की हत्या

यूपी के चंदौली जिले में मंगलवार की सुबह खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के पिता ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

गला दबाकर हुई थी कुश की हत्या
गला दबाकर हुई थी कुश की हत्या
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:39 PM IST

चंदौली: जिले के अमांव गांव निवासी कुश चौहान (30) की गला दबाकर हत्या हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. इसके बाद मृतक के पिता राधे चौहान ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ ही हत्यारों का पता लगा रही है.

खेत में मिला था शव

ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी राधे चौहान के पुत्र कुश का शव मंगलवार को कुशडेहरा गांव के सिवान में मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामला हत्या का निकला. कुश की गला दबाकर हत्या की गई थी.

इसे भी पढ़ें: चंदौली में खेत से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पीएम में हत्या की हुई पुष्टि

बता दें कि कुश सोमवार की शाम से घर से गायब था. परिवार के लोग उसे ढूंढ़ रहे थे. लेकिन सुबह मजदूर गेहूं की कटाई करने सिवान में गए तो शव को देखकर वह सन्न रह गए. उनकी सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे. पिता ने हत्या का आरोप लगाया था. पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस जांच में जुटी

एसएचओ वंदना सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही है. वह किन-किन के संपर्क में था, किसके साथ निकला. यह सब जानकारी एकत्र की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

चंदौली: जिले के अमांव गांव निवासी कुश चौहान (30) की गला दबाकर हत्या हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. इसके बाद मृतक के पिता राधे चौहान ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ ही हत्यारों का पता लगा रही है.

खेत में मिला था शव

ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी राधे चौहान के पुत्र कुश का शव मंगलवार को कुशडेहरा गांव के सिवान में मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामला हत्या का निकला. कुश की गला दबाकर हत्या की गई थी.

इसे भी पढ़ें: चंदौली में खेत से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पीएम में हत्या की हुई पुष्टि

बता दें कि कुश सोमवार की शाम से घर से गायब था. परिवार के लोग उसे ढूंढ़ रहे थे. लेकिन सुबह मजदूर गेहूं की कटाई करने सिवान में गए तो शव को देखकर वह सन्न रह गए. उनकी सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे. पिता ने हत्या का आरोप लगाया था. पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस जांच में जुटी

एसएचओ वंदना सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही है. वह किन-किन के संपर्क में था, किसके साथ निकला. यह सब जानकारी एकत्र की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.