ETV Bharat / state

पंडित दीनदयाल उपाध्याय करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत: जेपी नड्डा - बीजेपी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वह चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया. अब वह यहां सोशल मीडिया कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों संग बैठक करेंगे.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 7:39 PM IST

चन्दौली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. इसी क्रम में वह दौरे के दूसरे दिन चन्दौली पहुंचे. यहां उन्होंने दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंचकर दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं. उनकी पुण्यस्थली पर आने का अवसर पाकर उत्साहित हूं.

कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा जब वापस लौट रहे थे तभी एक संदिग्ध युवक उनका सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए जेपी नड्डा के पास पहुंच गया. बीजेपी जिलाध्यक्ष की सतर्कता के बाद उस युवक को पकड़कर बाहर निकाल दिया गया.

जेपी नड्डा ने पं. दीनदयाल को बताया प्रेरणास्त्रोत.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा पंडित दीनदयाल ने अपने सिद्धांतो से बीजेपी और जनसंघ को नई दिशा दी. भारतीय राजनीति में भारतीय विचारधारा का संघर्ष उन्होंने हम सभी को बखूबी बताया है. उनकी पुण्य स्थली पर आकर हम सभी को प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग आगे बढ़ रहे हैं, देश और दुनिया में भारत का नाम प्रशस्त हो रहा है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत पर दी बधाई
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज से कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है. हम सभी पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने देश को संक्रमण से बचाने में सफल नेतृत्व दिया है. साथ ही साथ हमारे उद्यमियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करके पीपीई किट और उपकरण बनाने में योगदान दिया है. भारत ने सक्षम तरीके से कोविड-19 वैक्सीनेशन में अपना योगदान दिया. हमें पूरा विश्वास है कोरोना संक्रमण से लड़ने में जो सफलता मिली है. उसे आगे भी अग्रसर रखेंगे.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.

भाजपा कार्यकर्ता मोदी के बताए रास्ते पर चलेंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को मजबूती देते हुए अपनी सारी ताकत समाज कल्याण में लगाएंगे तभी हम कोरोनावायरस खिलाफ अच्छे से लड़ पाएंगे.

सुरक्षा घेरा तोड़कर जेपी नड्डा के करीब पहुंचा युवक.
सुरक्षा घेरा तोड़कर जेपी नड्डा के करीब पहुंचा युवक.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में सेंध
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आईटी सेल और पदाधिकारियों की बैठक के लिए चन्दौली के पड़ाव स्थित स्मृति उपवन पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम के बाद वह लौट रहे थे, तभी एक युवक उनके सुरक्षा घेरे को धता बताते हुए जेपी नड्डा के करीब पहुंच गया. उसकी हरकतों से को देखकर बीजेपी जिलाध्यक्ष सतर्क हो गए और तुरंत उसे पकड़कर बाहर निकाल दिया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटने का प्रयास किया, लेकिन जिलाध्यक्ष ने बीचबचाव कर उसे बचा लिया. इसके बाद जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने उसे सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम राजू अंसारी बताया, जो कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर का रहने वाला है. बहरहाल संदिग्ध युवक पुलिस हिरासत में है.

चन्दौली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. इसी क्रम में वह दौरे के दूसरे दिन चन्दौली पहुंचे. यहां उन्होंने दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंचकर दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं. उनकी पुण्यस्थली पर आने का अवसर पाकर उत्साहित हूं.

कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा जब वापस लौट रहे थे तभी एक संदिग्ध युवक उनका सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए जेपी नड्डा के पास पहुंच गया. बीजेपी जिलाध्यक्ष की सतर्कता के बाद उस युवक को पकड़कर बाहर निकाल दिया गया.

जेपी नड्डा ने पं. दीनदयाल को बताया प्रेरणास्त्रोत.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा पंडित दीनदयाल ने अपने सिद्धांतो से बीजेपी और जनसंघ को नई दिशा दी. भारतीय राजनीति में भारतीय विचारधारा का संघर्ष उन्होंने हम सभी को बखूबी बताया है. उनकी पुण्य स्थली पर आकर हम सभी को प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग आगे बढ़ रहे हैं, देश और दुनिया में भारत का नाम प्रशस्त हो रहा है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत पर दी बधाई
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज से कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है. हम सभी पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने देश को संक्रमण से बचाने में सफल नेतृत्व दिया है. साथ ही साथ हमारे उद्यमियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करके पीपीई किट और उपकरण बनाने में योगदान दिया है. भारत ने सक्षम तरीके से कोविड-19 वैक्सीनेशन में अपना योगदान दिया. हमें पूरा विश्वास है कोरोना संक्रमण से लड़ने में जो सफलता मिली है. उसे आगे भी अग्रसर रखेंगे.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे जेपी नड्डा.

भाजपा कार्यकर्ता मोदी के बताए रास्ते पर चलेंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को मजबूती देते हुए अपनी सारी ताकत समाज कल्याण में लगाएंगे तभी हम कोरोनावायरस खिलाफ अच्छे से लड़ पाएंगे.

सुरक्षा घेरा तोड़कर जेपी नड्डा के करीब पहुंचा युवक.
सुरक्षा घेरा तोड़कर जेपी नड्डा के करीब पहुंचा युवक.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में सेंध
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आईटी सेल और पदाधिकारियों की बैठक के लिए चन्दौली के पड़ाव स्थित स्मृति उपवन पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम के बाद वह लौट रहे थे, तभी एक युवक उनके सुरक्षा घेरे को धता बताते हुए जेपी नड्डा के करीब पहुंच गया. उसकी हरकतों से को देखकर बीजेपी जिलाध्यक्ष सतर्क हो गए और तुरंत उसे पकड़कर बाहर निकाल दिया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटने का प्रयास किया, लेकिन जिलाध्यक्ष ने बीचबचाव कर उसे बचा लिया. इसके बाद जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने उसे सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम राजू अंसारी बताया, जो कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर का रहने वाला है. बहरहाल संदिग्ध युवक पुलिस हिरासत में है.

Last Updated : Mar 1, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.