चन्दौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित जलेबिया मोड़ पर जीप और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना में जीप ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 8 अन्य यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चकिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल दो लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
- रविवार दोपहर एक जीप नौगढ़ से सवारी लेकर आ रही थी.
- एक ट्रक चकिया की तरफ से नौगढ़ जा रही थी.
- जलेबिया मोड़ पर ट्रक और जीप आमने सामने आ गए, जिससे दोनों में जोरदार टक्कर हो गई.
- टक्कर में जीप क्षतिग्रस्त हो गई और चालक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
- अस्पताल ले जाते चालक अनिल की रास्ते में ही मौत हो गई.
- जीप में सवार 8 यात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.