चन्दौली: लोकतंत्र के महापर्व में देश का हर नागरिक अपने अपने तरीके से शरीक होने चाहता है. कुछ ऐसा ही नजारा जिले में देखने को मिला. जहां प्रत्याशी रामकुमार शर्मा पान की दुकान सजाकर नामांकन करने पहुंचे,और लोगों को पान भी खिलाया. उसके बाद अपने प्रस्तावकों संग नामांकन किया. उनका कहना है कि इसकी प्रेरणा उन्हें पीएम मोदी से मिली. जब वे चाय बेचकर पीएम बन सकते है, तो हम पान बेचकर सांसद क्यों नहीं.
जिला निर्वाचन कार्यालय पर अपना नामांकन करने पहुंचे रामकुमार शर्मा की गाड़ी पर पान की दुकान की सजी हुई थी. पूरे बनारसी अंदाज में बाबा विश्वनाथ के शिवलिंग, घण्टा और राजशाही छतरी लगाकर दुकान सजी थी. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप रामकुमार शर्मा जनता और समर्थकों को पान खिलाकर वोट की अपील कर रहे है.
रामकुमार शर्मा की माने तो चाय वाले के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी से प्रेरणा लेकर वे भी सांसद बनने के लिए जिले से नामांकन किया है. मोदी जी तो केवल खुद को चाय वाला कहते रहे. उनको कोई चाय बनाते नहीं देखा है. लेकिन मैं पान की दुकान लेकर आया हूं. मैं एक गरीब का बेटा हूं, पान वाला हूं, पान बेचता हूं. उन्होंने कहा जब चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है. तो पान वाला सांसद क्यों नहीं बन सकता.