ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मोहब्बत को ठुकरा घर लौटा प्रेमी, प्रेमिका ने नहीं मानी हार, ऐसे पता किया घर-परिवार..फिर हुआ ये

कहते हैं अगर किसी को दिल से चाहो तो पूरी कयानत उसको मिलाने में जुट जाती है. ये दास्तां है ऐसी ही एक सच्ची मोहब्बत की. लॉकडाउन में बेरोजगार हुए प्रेमी को अपनी मोहब्बत को छोड़कर मजबूरी में घर लौटना पड़ा. उधर, प्रेमिका ने हालातों से हार नहीं मानी. उसने प्रेमी को तलाशने के लिए कई कोशिशें की. आखिर उसकी कोशिश रंग लाई. अब उसे उसका खोया प्यार मिल चुका है. जल्द ही दोनों निकाह भी करेंगे.

Etv bharat
चन्दौली
author img

By

Published : May 21, 2022, 7:15 PM IST

Updated : May 21, 2022, 7:50 PM IST

चंदौलीः कोरोनाकाल का लॉकडाउन तो आपको याद ही होगा. नौकरी और रोजगार छिनने पर मीलों दूर से घर लौटते मजदूरों, परिवारों और युवों के वे चेहरे, अभी तक शायद ही कोई भूला होगा. कोई अपनी बसी बसाई गृहस्थी छोड़कर आया था तो कोई अपनी मोहब्बत. उसी दौरान मुंबई के एक युवक की नौकरी चली गई तो उसे भी मजबूरन सबकुछ छोड़कर गांव लौटने का फैसला लेना पड़ा. रातों-रात वह अपनी प्रेमिका को बिना बताए घर लौट गया. प्रेमिका को न तो प्रेमी का घर पता था और न ही परिवार. उसने हार नहीं मानी और लगी रही प्रेमी के घर का पता खोजने में. आखिरकार उसके हाथ एक ऐसा सुराग लग गया जिससे उसने प्रेमी के घर और परिवार का पता खोज निकाला. वह तुरंत प्रेमी के घर पहुंच गई. हालांकि प्रेमी के परिवार ने उसे स्वीकारने में न-नुकुर की. इस पर उसने पुलिस का सहारा ले लिया. पुलिस ने मध्यस्तता कराकर दोनों पक्षों को निकाह के लिए राजी कर लिया.

लॉकडाउन से पहले चंदौली का शमशाद अंसारी मुंबई में नौकरी करता था. वहां वह मुंबई की रहने वाली आईशा से मोहब्बत करने लगा. दोनों का प्यार अभी परवान चढ़ा ही था कि कोरोनाकाल आ गया और लॉकडाउन लग गया. शमशाद की नौकरी छिन गई. बेरोजगार शमशाद को कुछ नहीं समझ में आया तो वह रातों-रात अपनी प्रेमिका को छोड़कर सैयदराजा स्थित अपने घर लौट आया. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. घर लौटकर उसने अपनी प्रेमिका से संपर्क भी नहीं किया.

वहीं, प्रेमी से बिछुड़ी प्रेमिका ने हार नहीं मानी. वह प्रेमी का पता खोजने में जुटी रही. प्रेमिका को एक दिन याद आया कि उसका प्रेमी घर वालों को डाकखाने और बैंक से पैसा भेजता था. फिर क्या था वह तुरंत डाकखाने और बैंक पहुंच गई. दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर आखिर वह प्रेमी के घर का पता निकलवाने में सफल हो गई. इसके बाद बिना देरी किए वह सैयदराजा पहुंच गई. यहां दोनों के मिलन में फिर बाधा आ गई. प्रेमी के घरवालों ने दोनों का निकाह कराने से मना कर दिया. अपना बिछुड़ा प्यार पाने के लिए प्रेमिका ने फिर हिम्मत दिखाई और पहुंच गई पुलिस से मदद लेने.

आखिर पुलिस को इस मामले में दोनों पक्षों में मध्यस्तता करानी पड़ी. दोनों के परिवार निकाह के लिए राजी हो गए. जल्द ही दोनों निकाह कर लेंगे. इस बारे में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमिका मुंबई से चलकर आई थी. प्रेमी लॉकडाउन में घर लौट आने के बाद प्रेमिका से संपर्क में नहीं था. दोनों को एक करने की पहल की गई है. दोनों जल्द निकाह करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः कोरोनाकाल का लॉकडाउन तो आपको याद ही होगा. नौकरी और रोजगार छिनने पर मीलों दूर से घर लौटते मजदूरों, परिवारों और युवों के वे चेहरे, अभी तक शायद ही कोई भूला होगा. कोई अपनी बसी बसाई गृहस्थी छोड़कर आया था तो कोई अपनी मोहब्बत. उसी दौरान मुंबई के एक युवक की नौकरी चली गई तो उसे भी मजबूरन सबकुछ छोड़कर गांव लौटने का फैसला लेना पड़ा. रातों-रात वह अपनी प्रेमिका को बिना बताए घर लौट गया. प्रेमिका को न तो प्रेमी का घर पता था और न ही परिवार. उसने हार नहीं मानी और लगी रही प्रेमी के घर का पता खोजने में. आखिरकार उसके हाथ एक ऐसा सुराग लग गया जिससे उसने प्रेमी के घर और परिवार का पता खोज निकाला. वह तुरंत प्रेमी के घर पहुंच गई. हालांकि प्रेमी के परिवार ने उसे स्वीकारने में न-नुकुर की. इस पर उसने पुलिस का सहारा ले लिया. पुलिस ने मध्यस्तता कराकर दोनों पक्षों को निकाह के लिए राजी कर लिया.

लॉकडाउन से पहले चंदौली का शमशाद अंसारी मुंबई में नौकरी करता था. वहां वह मुंबई की रहने वाली आईशा से मोहब्बत करने लगा. दोनों का प्यार अभी परवान चढ़ा ही था कि कोरोनाकाल आ गया और लॉकडाउन लग गया. शमशाद की नौकरी छिन गई. बेरोजगार शमशाद को कुछ नहीं समझ में आया तो वह रातों-रात अपनी प्रेमिका को छोड़कर सैयदराजा स्थित अपने घर लौट आया. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. घर लौटकर उसने अपनी प्रेमिका से संपर्क भी नहीं किया.

वहीं, प्रेमी से बिछुड़ी प्रेमिका ने हार नहीं मानी. वह प्रेमी का पता खोजने में जुटी रही. प्रेमिका को एक दिन याद आया कि उसका प्रेमी घर वालों को डाकखाने और बैंक से पैसा भेजता था. फिर क्या था वह तुरंत डाकखाने और बैंक पहुंच गई. दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर आखिर वह प्रेमी के घर का पता निकलवाने में सफल हो गई. इसके बाद बिना देरी किए वह सैयदराजा पहुंच गई. यहां दोनों के मिलन में फिर बाधा आ गई. प्रेमी के घरवालों ने दोनों का निकाह कराने से मना कर दिया. अपना बिछुड़ा प्यार पाने के लिए प्रेमिका ने फिर हिम्मत दिखाई और पहुंच गई पुलिस से मदद लेने.

आखिर पुलिस को इस मामले में दोनों पक्षों में मध्यस्तता करानी पड़ी. दोनों के परिवार निकाह के लिए राजी हो गए. जल्द ही दोनों निकाह कर लेंगे. इस बारे में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमिका मुंबई से चलकर आई थी. प्रेमी लॉकडाउन में घर लौट आने के बाद प्रेमिका से संपर्क में नहीं था. दोनों को एक करने की पहल की गई है. दोनों जल्द निकाह करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 21, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.