चन्दौली: दरअसल, कोरोना अब देश के लिए भी महामारी साबित हो रहा है. देशभर में अबतक करीब 3 सौ मामले सामने आ चुके हैं. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. तो वहीं महानगरों में भी काम धंधा ठप होने से लोगों का पलायन हो रहा है.
चन्दौली: कोरोना का असर, स्पेशल ट्रेन के जरिए मुम्बई से डीडीयू पहुंचे हजारों यात्री रविवार की सुबह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर मुम्बई से दीनदयाल जंक्शन पहुंची. ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर यहां पहले से मौजूद डाक्टरों की टीम ने सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की. इसके बाद उनको जिला प्रशासन द्वारा मंगाई गई बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया. हालांकि थर्मल स्केनिंग जांच में कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं मिला.इस दौरान जनता कर्फ्यू को देखते हुए, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे जंक्शन में शुमार दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है. स्टेशन में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें