चंदौली: राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने मिशन 2022 के लिए शहर से जनजागरण यात्रा शुरू की. राष्ट्रवादी जनलोक यात्रा विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगी. यहां शेर सिंह राणा ने राष्ट्रवादी जनलोक यात्रा से अपनी ताकत का अहसास कराया. सैकड़ों वाहनों का काफिला मुख्यालय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. जहां शेर सिंह राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया. राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रमुख शेर सिंह राणा ने सूबे की योगी सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर घेरा. साथ ही सरकार बनने पर सूबे के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.
![राष्ट्रवादी जनलोक यात्रा निकालते राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के कार्यकर्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-03-shersinghrana-image-up10097_01092021184521_0109f_1630502121_1031.jpg)
![चंदौली में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रमुख शेर सिंह राणा का स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-03-shersinghrana-image-up10097_01092021184521_0109f_1630502121_405.jpg)
ये भी पढ़ें- 'UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या'
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के लिए सीधे तौर पर योगी सरकार उत्तरदायी है. आज एक गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार का सदस्य, जब 100 रुपये का पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाता है, तो उसे महंगाई का मर्म पता चलता है. आज सरकार ने महंगाई बढ़ाकर सीधे गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवार के निवाले पर चोट की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य बड़े नेता महलों और एसी में रहने वाले लोग हैं. ऐसे लोगों को महंगाई से कोई सरोकार नहीं है. प्रदेश में महंगाई है या नहीं इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव-2022 में देगी.