चंदौलीः चकिया थाना क्षेत्र के भटवारा कला गांव निवासी विवाहिता तुलसा यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के रहस्य से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पति मुकेश यादव ही निकला. अन्य महिला से अवैध संबंध में पत्नी के बाधक बनने पर पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. हत्यारोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं.
यह है पूरा मामला
तुलसा यादव मौत मामले में पुलिस की पड़ताल में यह बात साफ हुई कि तुलसा की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि मृतका के पति मुकेश का अन्य महिला से अवैध संबंध था, जिसका तुलसा लगातार विरोध करती थी. लेकिन मुकेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. 22 फरवरी की भोर में भी तुलसा ने पति को महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था. वह शोर मचाने लगी और मायके वालों को यह बात बताने की धमकी दी, जिससे गुस्साए पति मुकेश ने उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ेंः- UP ATS की बड़ी सफलता, अवैध रूप से रोहिंग्या को भारत लाने वाले दो गिरफ्तार
मृतका के भाई संग हत्यारोपितों ने की थी मारपीट
तुलसा के परिवार वाले जब चकिया स्थित जिला अस्पताल पहुंचे तो पहले तो ससुराल वालों ने उन्हें भैंस के मारने से घायल होने की बात कही. इसके बाद जब मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाया तो उसके साथ हत्यारोपी और उसके परिजनों ने जिला अस्पताल परिसर में ही मारपीट भी की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतका के 10 वर्षीय पुत्र के बयान के आधार पर पुलिस मामले की तह तक पहुंची. पति समेत 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
-प्रीति त्रिपाठी, सीओ