चंदौली: जनपद में डीडीयू जीआरपी को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जब चार शातिर चोरों को जीआरपी ने लगभग 3 लाख के आभूषण और 17 मोबाइल समेत आठ हजार नगदी के साथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है ये चोर आउटर पर खड़ी ट्रेनों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल जीआरपी पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया. खास बात यह है कि ये शातिर चोर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
दरअसल जीआरपी डीडीयू स्टेशन पर अपराध नियंत्रण को चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद चार शातिर चोर पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से करीब 3 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और विभिन्न कंपनियों के 17 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए. इसके अलावा आरोपितों के पास से आठ हजार नगदी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, 2 की मौत
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जब ट्रेनों को प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिलती है. उस दौरान वह ट्रेनें आउटर पर खड़ी कर दी जाती हैं. इसी दौरान यह शातिर चोर एसी कोच में चढ़ जाते है और यात्रियों को सोता देख उनका मोबाइल, बैग और अन्य कीमती सामान चुरा कर भाग जाते थे..
सीओ जीआरपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. इसमें मुख्य आरोपी शशिकांत यादव बेहद शातिर चोर है, जिससे उसके गांव के आसपास के लोग भी बहुत परेशान हैं. इसके अलावा अन्य आरोपी राजा माली, विवेक चौहान और शुभम यादव के रूप में पहचान हुई है. सभी चंदौली जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. आरोपितों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप