ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची चंदौली, कार्यक्रम में की शिरकत - चंदौली समाचार

यूपी के चंदौली में मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची. यहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया था.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची चंदौली,
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची चंदौली,
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 8:53 PM IST

चंदौली: कोरोना काल में टीबी उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री के मंत्र को दोहराते हुए राज्यपाल आनंदीबेन ने अपने चंदौली प्रवास के दौरान जिले को टीबी मुक्त किए जाने की टिप्स दी है. औपचारिक कार्यक्रम में चंदौली दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चंदौली को टीबी रोग कैसे मुक्त किया जाय इसके लिए प्रयास किये जाने पर जोर दिया. इससे पहले राज्यपाल ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं काला चावल का उत्पादन कर रहे उन्नतशील किसानों को मिलकर उन्हें सम्मानित किया.

गॉड ऑफ ऑनर देकर राज्यपाल को सम्मानित किया गया.
गॉड ऑफ ऑनर देकर राज्यपाल को सम्मानित किया गया.
दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंची राज्यपाल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को चंदौली पहुंची. इस दौरान वे सबसे पहले पड़ाव स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंची. जहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. यहां उन्होंने स्मृति उपवन देखा और पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर शीश झुकाकर नमन किया. इसके बाद वहां से वह डीडीयू डीआरएम बिल्डिंग स्थित सभागार पहुंची.

टीवी ग्रस्त बच्चों के एडॉप्शन पर देखा प्रजेंटेशन
राज्यपाल ने सबसे पहले 40 मिनट तक डीआरएम कार्यालय सभागार में टीबी से ग्रसित बच्चों के उन्मूलन और उनके एडॉप्शन पर तैयार एक प्रजेंटेशन देखा. जिसके बाद सरकार की योजनाओं और एनजीओ की मदद से बच्चों तक सुविधा मुहैया कराने की ड्राफ्टिंग किये जाने की बात कही. साथ ही अच्छा काम कर रही संस्था को सम्मानित भी किया.
मीडिया को नहीं मिली एंट्री
वहीं डीआरएम कार्यालय सभागार में तीन चरणों में अलग-अलग वर्गों से राज्यपाल ने सभी वर्गों से संवाद किया. इस दौरान कोरोना काल के चलते मीडिया या किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं मिली.
सेल्फ हेल्फ ग्रुप की महिलाओं को किया सम्मानित
साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और प्रगतिशील किसानों से वार्ता की. उन्नत खेती के लिए किसानों से संवाद किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किसानों के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित किया कि वह प्रदेश के विकास के लिए आगे आयें. इस दौरान उन्होंने अच्छा काम रहे किसान और महिलाओं को सम्मान पत्र देकर उन्हें प्रेरित भी किया.

राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर खिल उठे चेहरे
इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में काम कर रही ग्राम्य संस्थान की नीतू और दीनदयाल नगर में काम कर रही संस्था के मैनेजर रमेश को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें आगे आकर कुपोषित और टीवी संक्रमित बच्चों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया. वहीं राज्यपाल से सम्मानित होकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

2025 तक हो टीबी उन्मूलन
यूपी राज्यपाल ने अपने उद्बोधन के दौरान जिले के अधिकारी और संस्थाओं को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के मंत्र को जमीन पर उतारने के लिए टिप्स भी दिए.जिसके बाद जिला प्रशासन भी अमलीजामा पहनाने की बात कह रहा है.

डीएम-एसपी ने खुद मोर्चा संभाला
राज्यपाल के आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार और आरपीएफ सीनियर कमाण्डेन्ट आशीष मिश्रा खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते दिखे.

चंदौली: कोरोना काल में टीबी उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री के मंत्र को दोहराते हुए राज्यपाल आनंदीबेन ने अपने चंदौली प्रवास के दौरान जिले को टीबी मुक्त किए जाने की टिप्स दी है. औपचारिक कार्यक्रम में चंदौली दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चंदौली को टीबी रोग कैसे मुक्त किया जाय इसके लिए प्रयास किये जाने पर जोर दिया. इससे पहले राज्यपाल ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं काला चावल का उत्पादन कर रहे उन्नतशील किसानों को मिलकर उन्हें सम्मानित किया.

गॉड ऑफ ऑनर देकर राज्यपाल को सम्मानित किया गया.
गॉड ऑफ ऑनर देकर राज्यपाल को सम्मानित किया गया.
दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंची राज्यपाल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को चंदौली पहुंची. इस दौरान वे सबसे पहले पड़ाव स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंची. जहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. यहां उन्होंने स्मृति उपवन देखा और पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर शीश झुकाकर नमन किया. इसके बाद वहां से वह डीडीयू डीआरएम बिल्डिंग स्थित सभागार पहुंची.

टीवी ग्रस्त बच्चों के एडॉप्शन पर देखा प्रजेंटेशन
राज्यपाल ने सबसे पहले 40 मिनट तक डीआरएम कार्यालय सभागार में टीबी से ग्रसित बच्चों के उन्मूलन और उनके एडॉप्शन पर तैयार एक प्रजेंटेशन देखा. जिसके बाद सरकार की योजनाओं और एनजीओ की मदद से बच्चों तक सुविधा मुहैया कराने की ड्राफ्टिंग किये जाने की बात कही. साथ ही अच्छा काम कर रही संस्था को सम्मानित भी किया.
मीडिया को नहीं मिली एंट्री
वहीं डीआरएम कार्यालय सभागार में तीन चरणों में अलग-अलग वर्गों से राज्यपाल ने सभी वर्गों से संवाद किया. इस दौरान कोरोना काल के चलते मीडिया या किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं मिली.
सेल्फ हेल्फ ग्रुप की महिलाओं को किया सम्मानित
साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और प्रगतिशील किसानों से वार्ता की. उन्नत खेती के लिए किसानों से संवाद किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किसानों के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित किया कि वह प्रदेश के विकास के लिए आगे आयें. इस दौरान उन्होंने अच्छा काम रहे किसान और महिलाओं को सम्मान पत्र देकर उन्हें प्रेरित भी किया.

राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर खिल उठे चेहरे
इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में काम कर रही ग्राम्य संस्थान की नीतू और दीनदयाल नगर में काम कर रही संस्था के मैनेजर रमेश को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें आगे आकर कुपोषित और टीवी संक्रमित बच्चों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया. वहीं राज्यपाल से सम्मानित होकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

2025 तक हो टीबी उन्मूलन
यूपी राज्यपाल ने अपने उद्बोधन के दौरान जिले के अधिकारी और संस्थाओं को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के मंत्र को जमीन पर उतारने के लिए टिप्स भी दिए.जिसके बाद जिला प्रशासन भी अमलीजामा पहनाने की बात कह रहा है.

डीएम-एसपी ने खुद मोर्चा संभाला
राज्यपाल के आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार और आरपीएफ सीनियर कमाण्डेन्ट आशीष मिश्रा खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते दिखे.

Last Updated : Jan 5, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.