चंदौलीः जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना मोड़ के समीप मंगलवार की शाम ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो सवार 8 वर्षीय रोली गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए. मौके पर पहुंची पुलिस घायल बच्ची राजकीय महिला चिकित्सालय लेकर आई, जहां चिकिसक ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि ऑटो बच्ची के पिता खुद चला रहे था.
बिहार से वाराणसी जा रहा था परिवारबिहार के रामगढ़ क्षेत्र निवासी नन्द लाल अपनी पत्नी गुड्डन समेत तीन बच्चों व साले के साथ वाराणसी कमाने के लिए अपने ऑटो से आ रहे थे. ऑटो नंदलाल स्वयं चला रहे थे. मंगलवार की शाम जैसे ही ऑटो नेशनल हाइवे-2 स्थित गोधना चौराहे के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवऑटो पलटने से उसमें सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए, जबकि रोली (8) गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह गंभीर हालत में लड़की को लेकर राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.