चंदौली : भारतीय रेल माल ढुलाई के क्रम में अब गिट्टी और मोरंग की ढुलाई शुरू हो गई है. माल लोडिंग को लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है. गठन के कुछ ही दिनों में ही बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की पहल का सकारात्मक परिणाम डीडीयू मंडल के कोशियारा स्टेशन पर नए गुड्स शेड के रूप में सामने आया. मंडल के अति महत्वपूर्ण बीडी रेल सेक्शन पर बने नए गुड्स शेड पर पहली रैक पर गिट्टी की लोडिंग की गई.
दअरसल, रेल मंडल के लिए माल लोडिंग से प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि की दृष्टि से यह नया ट्रैफिक है. आने वाले दिनों में इस गुड्स शेड से अच्छी मात्रा में गिट्टी के साथ-साथ रेत की भी लोडिंग होगी. यहीं नहीं आसपास के क्षेत्रों में रेलवे, इरकॉन, आरवीएनएल और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर आदि द्वारा किए जा रहे अवसंरचना संबंधी कार्यों के लिए गिट्टी आदि की आपूर्ति में यह गुड्स शेड काफी सहायक होगा.
बता दें कि यह गुड्स शेड रेत की लोडिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आवश्यकता पड़ने पर रामनगरी अयोध्या सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी निर्माण कार्य के लिए इस गुड्स शेड से रेत आदि की आपूर्ति की जाएगी. रेलवे की इस पहल से बालू और गिट्टी की लोडिंग और अनलोडिंग का सीधा फायदा होगा. जब एक साथ गिट्टी, बालू की रैक से माल ढुलाई होगी तो परिवहन खर्च भी कम पड़ेगा.
चंदौली: डीडीयू रेलमंडल का कोशियारा गुड्स शेड शुरू, गिट्टी की हुई पहली लोडिंग - freight work ddu
यूपी के चंदौली में भारतीय रेल माल ढुलाई के क्रम में अब गिट्टी और मोरंग की ढुलाई शुरू हो गई है. माल लोडिंग को लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है.
चंदौली : भारतीय रेल माल ढुलाई के क्रम में अब गिट्टी और मोरंग की ढुलाई शुरू हो गई है. माल लोडिंग को लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है. गठन के कुछ ही दिनों में ही बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की पहल का सकारात्मक परिणाम डीडीयू मंडल के कोशियारा स्टेशन पर नए गुड्स शेड के रूप में सामने आया. मंडल के अति महत्वपूर्ण बीडी रेल सेक्शन पर बने नए गुड्स शेड पर पहली रैक पर गिट्टी की लोडिंग की गई.
दअरसल, रेल मंडल के लिए माल लोडिंग से प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि की दृष्टि से यह नया ट्रैफिक है. आने वाले दिनों में इस गुड्स शेड से अच्छी मात्रा में गिट्टी के साथ-साथ रेत की भी लोडिंग होगी. यहीं नहीं आसपास के क्षेत्रों में रेलवे, इरकॉन, आरवीएनएल और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर आदि द्वारा किए जा रहे अवसंरचना संबंधी कार्यों के लिए गिट्टी आदि की आपूर्ति में यह गुड्स शेड काफी सहायक होगा.
बता दें कि यह गुड्स शेड रेत की लोडिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आवश्यकता पड़ने पर रामनगरी अयोध्या सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी निर्माण कार्य के लिए इस गुड्स शेड से रेत आदि की आपूर्ति की जाएगी. रेलवे की इस पहल से बालू और गिट्टी की लोडिंग और अनलोडिंग का सीधा फायदा होगा. जब एक साथ गिट्टी, बालू की रैक से माल ढुलाई होगी तो परिवहन खर्च भी कम पड़ेगा.