चंदौली: जिले के इलिया पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 4 पशु तस्करों और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को चोरी की डीसीएम सहित गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अपराधियों के पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा समेत 3 मोबाइल और 3800 रुपये बरामद किए गए हैं. अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डीसीएम चोरी की सूचना के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पशु तस्कर एवं गैंगस्टरों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को जनपद नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के आधार पर इलिया थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की. दरअसल, जनपद नियंत्रण कक्ष से सूचना प्रसारित हुई थी कि कुछ शातिर पशु तस्कर सासाराम (बिहार) से डीसीएम चुराकर भाग रहे हैं और वे उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें-नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
मुठभेड़ के बाद बिहार बॉर्डर के समीप हुई गिरफ्तारी
सूचना पर उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल थाना स्थानीय चौकी से पर्याप्त पुलिस बल को लेकर मलदह पुलिया के पास पहुंचे और घेराबंदी की. घेराबंदी के दौरान बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए मलदह की तरफ नहर पकड़ कर भागने लगे और अरहर एवं गेहूं के खेत में घुस गए. इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी पशु तस्करों को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें - मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी जख्मी
करीब 20 लाख रुपये हुए बरामद
इस संबंध में सीओ चकिया प्रीति तिवारी ने बताया कि शरीफ खलीफा, सोनू कुरैशी, कौसर अली और ईशान अली जो कि भभुआ बिहार निवासी हैं, उन्हें इलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकदी समेत दो तमंचा भी बरामद हुआ है. चोरी का एक डीसीएम भी बरामद कर लिया गया है. इन सबकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. इनके खिलाफ इलिया थाने में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.