ETV Bharat / state

7 साल बाद केंद्रीय मंत्री को आई चंदौली की स्वास्थ्य सुविधाओं की यादः रामकिशुन यादव

चंदौली से सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जिले में 10 वर्षों से लंबित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण किये जाने के बाबत सीएम योगी, स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसके बाद जिले में सियासी सरगर्मी बढ़ गई.

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 4:53 AM IST

चंदौलीः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जैसे-जैसे कम हो रहा है, चंदौली जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र पांडेय ने जिले में रुके पड़े स्वास्थ्य केंद्रों की सुधि लेते हुए इसके काम शुरू कराने के लिए सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा तो विपक्ष के नेताओं ने उनपर तंज कसना शुरू कर दिया. पूर्व सांसद रामकिशुन यादव में पलटवार करते हुए कहा कि यह सभी परियोजनाएं सपा सरकार ने शुरू की थी. बीजेपी सरकार आते ही काम रोक दिया और अब प्रदेश सरकार के पांचवे साल में पत्र लिखकर जनता को धोखा दे रहे है.

मंत्री जी को देर से आई विकास की याद

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को बहुत देर से जनपद के विकास की याद आई है. जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य को 7 साल बीत गए. इन स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण पूर्व की सपा सरकार में प्रारंभ हुआ था, लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार ने जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की निर्माण को रोक दिया गया था.

पढ़ें- इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सभी 17 नगर निगमों में लागू करने के निर्देश

मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का मुख्यमंत्री को पत्र लिखना इस बात का प्रमाण है इस सरकार ने बहुत देर कर दी. उन्होंने कहा कि यदि यह सभी स्वास्थ्य केंद्र बन के तैयार हो गए होते तो इस कोरोना महामारी में लोगों की जान बचाने का काम हो आ जाता. केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद ने हमलावर अंदाज में कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल साहूपुरी का शिलान्यास किया, ट्रामा सेंटर मुगलसराय का शिलान्यास किया. लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. मेडिकल कॉलेज की बात तो अभी ठंडे बस्ते में है. सांसद की तरफ से विकास की बात निकलने में काफी देर हो गई. जो निराशा और उपेक्षा का प्रतीक है.

4 स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार के लिए सीएम को लिखा है पत्र

गौरतलब है कि केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने 10 वर्षों से लंबित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण किये जाने के बाबत सीएम योगी, स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पाण्डेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चन्दौली में 10 वर्षों से अपूर्ण 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां, बरहनी, नियमताबाद एवं शहाबगंज को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के संबंध में पत्र लिखा था. जिसके बाद जिले में सियासी सरगर्मी बढ़ गई.

चंदौलीः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जैसे-जैसे कम हो रहा है, चंदौली जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र पांडेय ने जिले में रुके पड़े स्वास्थ्य केंद्रों की सुधि लेते हुए इसके काम शुरू कराने के लिए सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा तो विपक्ष के नेताओं ने उनपर तंज कसना शुरू कर दिया. पूर्व सांसद रामकिशुन यादव में पलटवार करते हुए कहा कि यह सभी परियोजनाएं सपा सरकार ने शुरू की थी. बीजेपी सरकार आते ही काम रोक दिया और अब प्रदेश सरकार के पांचवे साल में पत्र लिखकर जनता को धोखा दे रहे है.

मंत्री जी को देर से आई विकास की याद

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को बहुत देर से जनपद के विकास की याद आई है. जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य को 7 साल बीत गए. इन स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण पूर्व की सपा सरकार में प्रारंभ हुआ था, लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार ने जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की निर्माण को रोक दिया गया था.

पढ़ें- इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सभी 17 नगर निगमों में लागू करने के निर्देश

मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का मुख्यमंत्री को पत्र लिखना इस बात का प्रमाण है इस सरकार ने बहुत देर कर दी. उन्होंने कहा कि यदि यह सभी स्वास्थ्य केंद्र बन के तैयार हो गए होते तो इस कोरोना महामारी में लोगों की जान बचाने का काम हो आ जाता. केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद ने हमलावर अंदाज में कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल साहूपुरी का शिलान्यास किया, ट्रामा सेंटर मुगलसराय का शिलान्यास किया. लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. मेडिकल कॉलेज की बात तो अभी ठंडे बस्ते में है. सांसद की तरफ से विकास की बात निकलने में काफी देर हो गई. जो निराशा और उपेक्षा का प्रतीक है.

4 स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार के लिए सीएम को लिखा है पत्र

गौरतलब है कि केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने 10 वर्षों से लंबित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण किये जाने के बाबत सीएम योगी, स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पाण्डेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चन्दौली में 10 वर्षों से अपूर्ण 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां, बरहनी, नियमताबाद एवं शहाबगंज को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के संबंध में पत्र लिखा था. जिसके बाद जिले में सियासी सरगर्मी बढ़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.