चंदौलीः नये कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का असर चंदौली में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर भारत बंद के दौरान सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन के समर्थकों के और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. वे हाउस अरेस्ट होने के बावजूद बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनके समर्थकों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई.
![सपा समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-02-ramkishun-image-up10097_08122020125945_0812f_1607412585_899.jpg)
पूर्व सांसद के आवास पर सैकड़ों की संख्या में किसान
दरअसल, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का आज कृषि कानून के विरोध में भारत बन्द के तहत गांव-गांव जाकर किसानों से मिलकर संवाद करने का कार्यक्रम था. वहां से वे निकल ही रहे थे कि पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया. जिसके बाद उनके समर्थन में वहां सैकड़ों की संख्या में किसान पहुँच गए, और सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करने लगे. वहीं किसानों के समर्थन से उत्साहित पूर्व सांसद रामकिशुन हाउस अरेस्टिंग को तोड़ते हुए घर से बाहर निकल गए. इस दौरान भीड़ के आगे पुलिस बेबस हो गयी. हालांकि इस बीच पुलिस और उनके समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
![भारत बंद के समर्थन के लिए घर से बाहर निकले सपा कार्यकर्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-02-ramkishun-image-up10097_08122020125945_0812f_1607412585_1072.jpg)
![पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की किसानों के साथ मीटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-02-ramkishun-image-up10097_08122020125945_0812f_1607412585_660.jpg)