चंदौली: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसानों के मुद्दे पर मुखर होते दिख रहे हैं. बुधवार को किसानों की शिकायत पर विधायक वीरासराय पंप कैनाल पहुंचे. उन्होंने पाया कि यहां 20 क्यूसेक की एक मोटर और पाइप लाइन गायब है. इस मामले में विधायक ने ऑपरेटर से जवाब-तलब कर मोटर पंप व पाइप लाइन चोरी होने की थाने में लिखित तहरीर दी.
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसानों की शिकायत के बाद वीरासराय पंप कैनाल पहुंचे. यहां उन्होंने मौके से पाया कि 20 क्यूसेक क्षमता से ही पंप कैनाल का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा कैनाल पंप से 20 क्यूसेक की एक मोटर और पाइप लाइन गायब है. इस मामले में विधायक द्वारा पूछने पर ऑपरेटर ने बताया कि जेई साहब मोटर व पूरी की पूरी पाइप लाइन ले गए हैं. इस बारे में विधायक ने सिंचाई विभाग के जेई और एक्सईएन से टेलीफोनिक बातचीत की. जिसमें उन्हें मोटर व पाइप लाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पूर्व विधायक धीना थाने पहुंचकर मोटर पंप और पाइप लाइन चोरी होने की थाना प्रभारी को तहरीर दी.
पूर्व विधायक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सैयदराजा का विधायक रहते हुए उन्होंने वर्ष 2015-16 में वीरासराय पंप कैनाल में विधायक निधि से 20 क्यूसेक का मोटर और पाइप लाइन स्थापित कराया था. 26 जुलाई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता द्वारा बताया गया कि पंप कैनाल वीरासराय में कम पानी मिलने के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है. वीरासराय पहुंचकर देखा तो वहां 2 ही मोटर 20 क्यूसेक की क्षमता से चल रही है. जबकि पंडित कमलापति त्रिपाठी द्वारा 30 क्यूसेट की मोटर बैठाई गई थी. विधायक ने बताया कि वहां एक 20 क्यूसेक और एक 10 क्यूसेक की मोटर लगी थी. उनके द्वारा ही 20 क्यूसेक का मोटर स्थापित किया गया था. लेकिन मौके पर एक मोटर 20 क्यूसेक और पाइप लाइन गायब थी. इस संबंध में ऑपरेटर ने बताया कि सहायक अभियंता रत्नेश सिंह और अवर अभियंता द्वारा मोटर पाइप लाइन को ले जाया गया है.
यह भी पढे़ं-पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, आवाज सुनकर कमरे में पहुंची मां ने बचाया
यह भी पढे़ं- भूत बोला-चलो आग लगाते हैं, पत्नी ने दी दी जान, मरते वक्त पति को बताई सच्चाई