चंदौली: मिशन 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में सदस्यता अभियान के प्रभारी बनाए सूबे के पूर्व मंत्री नारद राय सोमवार को सैयदराजा पहुंचे. जहां किसानों के हालात को देखते बीजेपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, फसलें पानी के बिना सूख रही है. नहरों में पानी नहीं है. ट्यूबवेल भी जवाब दे गए हैं. अब तक के इतिहास में ऐसा सूखा कभी नहीं पड़ा. ऐसी विषम स्थिति में भी यूपी के मुख्यमंत्री को किसानों की चिंता नहीं है. यह सरकार किसानों और आम आदमी की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है.
नारद राय ने कहा कि, आज देश और प्रदेश के जो हालात है. उसमें भाजपा को वोट देने वाले भी दुखी हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. क्योंकि सरकार की नीतियां उन्हें भी आघात पहुंचा रही है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ तेजी से बढ़ते अपराध ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर रखा है.
इसे भी पढ़े-प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र पर फैसला आज
बीजेपी नेताओं को रोककर किसान मांगेंगे हक
सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि, आज सदस्यता अभियान पूरे विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है. बारिश नहीं होने के कारण फसल पानी बन रही है. बावजूद इसके भाजपा के सांसद और विधायक सत्ता का सुख भोग रहे हैं. किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही हैं.
ऐसे राजनेताओं के लिए सपा का यह अभियान एक चेतावनी है. उन्होंने कहा कि, यदि किसानों को प्रति बीघा 10 हजार रुपये फसल का मुआवजा नहीं दिया गया तो समाजवादी पार्टी किसानों के साथ 24 अगस्त से आंदोलन की राह पर होगी. भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंकने के साथ ही उनका रास्ता रोककर किसान अपना हक मांगने का काम करेंगे.
यह भी पढ़े-CM योगी पर अभद्र टिप्प्णी के मामले में हुई कार्रवाई, हाथवंत के ब्लॉक प्रमुख पर FIR