चंदौली: रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट से जिले में एक बार फिर हड़कंप की स्थिति है. इस बार उनका ट्वीट किसी भ्रष्टाचार के खुलासे को लेकर नहीं बल्कि, कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन से जुड़ा है. अमिताभ ठाकुर ने अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह के बेटे और पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह की बेटी के शादी समारोह का जिक्र करते हुए चन्दौली पुलिस से विधिक कार्रवाई करने की मांग की है.
अमिताभ ठाकुर ने शादी समारोह से जुड़ी दो तस्वीरें साझा करते हुए सवालिया लहजे में लिखा है कि एसपी के बंगले से 25 मीटर दूर स्थित उपवन वाटिका में शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई हैं. सारे कोविड नियम गरीबों, कमजोरों और असहाय लोगों के लिए हैं? यदि वश में हो तो कृपया संज्ञान लें. साथ ही इस ट्वीट को चन्दौली पुलिस के अलावा @UPGovt, @Uppolice , @dgpup , @adgzonevaranasi को टैग किया गया है.
चंदौली पुलिस ने अमिताभ ठाकुर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि निर्देशों और नियमों के उलंघन पर थाना सैयदराजा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर किया गया है. साथ ही अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी व्यापार मंडल ने कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों की अनदेखी कर मनाया नए वर्ष का जश्न
पूर्व विधायक ने बताया फर्जी व भ्रामक
सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी चंदौली स्थित उपवन वाटिका से न होकर सैयदराजा स्थित उनके निजी आवास से सम्पन्न हुई है. शादी-विवाह समारोह में केवल मेरे घर-परिवार के लोग ही शरीक थे. मेरे कई अजीज व जानने वाले लोगों ने दूर से ही ऑनलाइन माध्यम से मेरी पुत्री को आशीर्वाद दिया. रिटायर्ड आईपीएस द्वारा दी गई जानकारी भ्रामक व फर्जी है. क्योंकि उन्होंने एसपी आवास से 25 मीटर दूर होने की जानकारी दी है.