चन्दौली: जिले में बुधवार को वन भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. वन विभाग की टीम ने तिवारीपुर स्थित कई अवैध निर्माण और झोपड़ियों को बुलडोजर से ढहा दिए. इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के सख्त रुख से ग्रामीण बैकफुट पर आ गए.
पक्के पिलरों को बुलडोजर से ढहाए
जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर डीएफओ दिनेश सिंह ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की है. टीम का नेतृत्व कर रहे वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान अपनी टीम के साथ तिवारीपुर पहुंचे, जहां एक-एक कर अवैध रूप से बनाए गए मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया. दरअसल, तिवारीपुर बाजार में मोहम्मद आजाद अंसारी और गिरिजाशंकर पांडेय ने अवैध निर्माण कराया था, जिसको ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान माहौल तनाव पूर्ण रहा.
इसे भी पढ़ें-'लखनऊ के दाऊद' का अवैध निर्माण ढहा रहा है LDA
भूमि धरी जमीन पर निर्माण पर ग्रामीण अड़े
गृहस्वामियों का कहना था कि भूमि धरी जमीन पर निर्माण कराए गए हैं. मापने के लिए तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया गया है, जब तक फैसला नहीं आ जाता, तब तक विभाग कोई कार्रवाई न करे. लेकिन ग्रामीणों की बात को अनसुना करते हुए अधिकारियों ने वन भूमि के दायरे में आने वाले पिलर समेत दीवारों को जेसीबी से गिराना शुरू कर दिया. अभियान के दौरान 100 से अधिक अवैध तरीके से बनाई गईं झोपड़ियां भी ध्वस्त कर दी.