चंदौली: मुख्यालय स्थित नगर के पास सर्विस रोड के किनारे मनोज वस्त्रालय के घर में बने गोदाम में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे घर में बने गोदाम में रखा सामान जलने लगा. गोदाम से धुआं उठता देखकर आसपास के लोगों ने घर के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. दमकलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: नो ड्यूज सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध वसूली
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
घटना के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गोदाम में रखे लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद परिजनों और अन्य लोगों ने जले हुए सामानों को इधर-उधर किया. जले हुए माल में बचे हुए सामान को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दुकानदार अजय अग्रहरी ने बताया कि आग से लाखों रुपये की क्षति हुई है.