चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुलहीपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी समेत 200 अज्ञात लोगोंं पर विजय जुलूस निकालने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस वीडियो के माध्यम से अज्ञात लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
नियमों का किया उल्लंघन
कोरोना महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई थी. बावजूद इसके दुलहीपुर गांव में निर्देशों की अवहेलना की गई. नवनिर्वाचित प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने दो मई को जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कोरोना नियमों का भी उल्लंघन किया गया. इसके बाद जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लोगों ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इतना ही नहीं, उस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें : IPS अमिताभ ठाकुर ने विजय जुलूस का वीडियो किया ट्वीट, पुलिस ने दर्ज की FIR
बीते दिनों आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस जुलूस का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया. इस ट्वीट के बाद इलाकाई पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया. मामले में दुलहीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जमां खान ने बताया कि जुलूस निकालने के आरोप में प्रधान समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो के माध्यम से अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है.