चंदौली : जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र फेज वन के एक आटा मिल में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस दौरान मजदूर इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मिल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, वाराणसी निवासी अजीत जैन और निशु अग्रवाल की औद्योगिक क्षेत्र फेज वन में आटा मिल है. रोज की तरह मंगलवार को भी मजदूर अपने काम में व्यस्त थे. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से मिल में रखे जूट के बोरे के गट्ठर में आग लग गई. मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग बढ़ता देख फैक्ट्री मजदूर मौके से भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- मकान में लगी भीषण आग, गृहस्थी जलकर खाक
500 गट्ठर जलकर राख
आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक आटा मिल में काफी नुकसान हो चुका था. मिल में रखे करीब 500 जूट के बोरों के गट्ठर जलकर राख हो गए हैं. मिल प्रबंधन का कहना है कि आग लगने से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.