चंदौली: पंचायत चुनाव के मद्देनजर शासन के निर्देश पर शुक्रवार को आबकारी विभाग ने अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इसी क्रम में एसडीएम नौगढ़ के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की. इस दौरान कच्ची शराब बरामद की. इसके अलावा भारी मात्रा में लहन नष्ट किया. आबकारी विभाग मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुटी है.
एसडीएम के नेतृत्व में आबकारी विभाग की छापेमारी
उपजिलाधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में क्षेत्र के करीब 15 गांवों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमे एक स्थान पर सफलता प्राप्त करते हुए 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इसके अलावा दो कुंतल लहन और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया. वहीं छापेमारी की जानकारी पाकर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने में संलिप्त लोग मौके से भाग गए.
इसे भी पढ़ें-शराब तस्करों से यारी, 22 पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी आबकारी विभाग
एसडीएम डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाए जाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.