चंदौली: चकिया नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई. आगजनी की घटना में लाखों का सामान जल गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों की मानें तो बड़ी घटना होते-होते बची.
पढ़े: चन्दौली में लगा ऑक्सीजन प्लांट चालू, कोविड मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत
चकिया नगर की घटना
चकिया नगर के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर स्थित मार्केट में मिलन इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने के लिए व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. यहीं नहीं दुकान से निकल रहीं आग की लपटे अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में लेने लगीं. हालांकि सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग के कारण दुकान में रखा लाखों का माल जल गया.