ETV Bharat / state

साउथ इंडिया के लिए पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानिए समय - पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

चंदौली में पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को सौगात दी है. अब साउथ इंडिया के लिए पूर्व मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेन (Special train for south india) चलाएगा. जानिए ट्रेन का सही समय.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 8:59 PM IST

चंदौली: साउथ इंडिया की तरफ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उनकी सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. जिसमें दानापुर से एसएमभी बेंगलुरु और दरभंगा से एर्नाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी.

गाड़ी सं. 03253/03254 दानापुर-एसएमभी और बेंगलुरु-दानापुर यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार चलाई (Special train for South India in Chandauli) जाएगी. जबकि, एसएमबी बेंगलुरु से 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 6 बजकर 10 मिनट पर खुलकर 6 बजकर 39 मिनट पर आरा, 7 बजकर 33 मिनट पर बक्सर और 9 बजकर 14 मिनट पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर रूकते हुए बुधवार को 6 बजकर 20 मिनट पर एसएमभी बेंगलुरु पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03254 एसएसभी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल प्रत्येक गुरूवार को एसएमभी बेंगलुरु से 07.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.08 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 05.40 बजे बक्सर पहुंचेगी. 06.53 बजे आरा स्टेशनों पर रूकते हुए 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.

पढ़ें- राजकीय स्कूलों में शुरू होगी कायाकल्प योजना, बनेंगे स्मार्ट क्लास व कंप्यूटर लैब


गाड़ी सं. 05555/05556 दरभंगा-एर्नाकुलम-दरभंगा यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को, जबकि एर्नाकुलम से 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 21.15 बजे खुलकर 22.30 बजे समस्तीपुर, 23.40 बजे बरौनी, 01.15 बजे किउल, 02.25 बजे झाझा, 03.02 बजे जसीडीह और 05.55 बजे धनबाद स्टेशन पर रूकते हुए गुरूवार को 06.00 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. जबकि वापसी में, गाड़ी सं. 05556 एर्नाकुलम-दरभंगा स्पेशल प्रत्येक गुरूवार को एर्नाकुलम से 21.00 बजे खुलकर रविवार को 06.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन (East central railway will run special train) में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.


पढ़ें- वाराणसी में लोगों को पसंद आ रही तमिल संगमम की प्रदर्शनी, देखें Video

चंदौली: साउथ इंडिया की तरफ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उनकी सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. जिसमें दानापुर से एसएमभी बेंगलुरु और दरभंगा से एर्नाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी.

गाड़ी सं. 03253/03254 दानापुर-एसएमभी और बेंगलुरु-दानापुर यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार चलाई (Special train for South India in Chandauli) जाएगी. जबकि, एसएमबी बेंगलुरु से 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 6 बजकर 10 मिनट पर खुलकर 6 बजकर 39 मिनट पर आरा, 7 बजकर 33 मिनट पर बक्सर और 9 बजकर 14 मिनट पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर रूकते हुए बुधवार को 6 बजकर 20 मिनट पर एसएमभी बेंगलुरु पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03254 एसएसभी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल प्रत्येक गुरूवार को एसएमभी बेंगलुरु से 07.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.08 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 05.40 बजे बक्सर पहुंचेगी. 06.53 बजे आरा स्टेशनों पर रूकते हुए 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.

पढ़ें- राजकीय स्कूलों में शुरू होगी कायाकल्प योजना, बनेंगे स्मार्ट क्लास व कंप्यूटर लैब


गाड़ी सं. 05555/05556 दरभंगा-एर्नाकुलम-दरभंगा यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को, जबकि एर्नाकुलम से 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 21.15 बजे खुलकर 22.30 बजे समस्तीपुर, 23.40 बजे बरौनी, 01.15 बजे किउल, 02.25 बजे झाझा, 03.02 बजे जसीडीह और 05.55 बजे धनबाद स्टेशन पर रूकते हुए गुरूवार को 06.00 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. जबकि वापसी में, गाड़ी सं. 05556 एर्नाकुलम-दरभंगा स्पेशल प्रत्येक गुरूवार को एर्नाकुलम से 21.00 बजे खुलकर रविवार को 06.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन (East central railway will run special train) में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.


पढ़ें- वाराणसी में लोगों को पसंद आ रही तमिल संगमम की प्रदर्शनी, देखें Video

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.