चंदौली: वर्ल्ड डायबिटीज डे पर गुरुवार को जिले के दीन दयाल नगर में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में नगर के बारह से अधिक चिकित्सक, सैकड़ों की संख्या में आम लोग और कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
वर्ल्ड डायबिटीज डे पर रैली का आयोजन
आनुवंशिक कारणों के साथ-साथ अनियमित दिनचर्या और अनियमित खान-पान के चलते दिन-प्रतिदिन डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में डायबिटीज होने का जानना और इससे बचने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है.
इसी के मद्देनजर जिले में गुरुवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में आम लोगो कें साथ साथ स्कूली बच्चों को भी इस रोग के बारे में जानकारी दी गई और इस रोग से बचने के उपाय बताए गए.
इसे भी पढ़ें:- गुरु नानक देव का संदेश पहुंचाने के लिए 'वाक फार गुरु नानक' का आयोजन