चन्दौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली में एक आरक्षी आशुतोष की खुदकुशी का मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है. मृतक आरक्षी के परिजनों ने आत्महत्या की बात से इनकार करते हुए पूरी घटना को संदिग्ध बताया. परिजनों के मुताबिक दो दिन पूर्व आरक्षी आशुतोष ने अपने घरवालों से फोन पर बातचीत की थी और किसी सिपाही से विवाद की बात भी कही थी. फिलहाल, जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दे दिए हैं.
दूसरे दिन सुबह करीब 5 बजे एक अन्य पुलिसकर्मी बैरक पहुंचा और अपनी रायफल को तकिए के नीचे रखकर टॉयलेट में चला गया. इस दौरान सिपाही आशुतोष अचानक उठा और रायफल लेकर बैरक के पीछे खुले स्थान पर चला गया. जहां उसने उसी रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस उसके मोबाइल को जब्त कर डेटा रिकवर करने में जुटी है. उसके नंबर का सीडीआर भी निकाली जा रही है. जो घटना के पीछे की असली वजह का खुलासा करने में मदद करेगी.
- प्रेमचन्द, एएसपी