ETV Bharat / state

नोट लेकर वोट बेचने वाली मायावती हमें न बताएं तो बेहतर : केशव प्रसाद मौर्य - चंदौली पहुंचेंगे केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के चंदौली में सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती पर भी निशाना साधा.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 6:48 PM IST

चंदौली: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चंदौली जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला किया.

मीडिया से बात करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

माया और अखिलेश में राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव
यूपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि हमारी यह सेवा लखनऊ और नोएडा के साथ-साथ अन्य शहरों में भी सफल होगी. मायावती और अखिलेश के अंदर राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था. इसलिए स्मार्ट पुलिसिंग का निर्णय वो नहीं ले सके.

तीसरे नंबर की पार्टी बसपा
मायावती के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बसपा तीसरे नंबर की पार्टी है, पहले नंबर की तरह बात न करे. पहले नंबर की पार्टी अच्छा काम कर रही है. गुंडागर्दी नहीं चलेगी माफिया और भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. नोट लेकर वोट बेचने वाली मायावती न ही बोलें तो अच्छा होगा.

जानकारी देते संवाददाता.

सैफई महोत्सव पर ध्यान दें अखिलेश यादव
गोरखपुर महोत्सव पर अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव सैफई महोत्सव को याद करें. गोरखपुर महोत्सव को याद न करें. प्रदेश के जिस जिले में महोत्सव हो रहे हैं वो सफलता पूर्वक हो रहे हैं. वहां के विकास को ध्यान में रखकर किये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - आने वाले 25 साल तक यूपी में सपा और कांग्रेस नहीं बना सकेंगी सरकार: केशव प्रसाद मौर्य

चंदौली: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चंदौली जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला किया.

मीडिया से बात करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

माया और अखिलेश में राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव
यूपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि हमारी यह सेवा लखनऊ और नोएडा के साथ-साथ अन्य शहरों में भी सफल होगी. मायावती और अखिलेश के अंदर राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था. इसलिए स्मार्ट पुलिसिंग का निर्णय वो नहीं ले सके.

तीसरे नंबर की पार्टी बसपा
मायावती के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बसपा तीसरे नंबर की पार्टी है, पहले नंबर की तरह बात न करे. पहले नंबर की पार्टी अच्छा काम कर रही है. गुंडागर्दी नहीं चलेगी माफिया और भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. नोट लेकर वोट बेचने वाली मायावती न ही बोलें तो अच्छा होगा.

जानकारी देते संवाददाता.

सैफई महोत्सव पर ध्यान दें अखिलेश यादव
गोरखपुर महोत्सव पर अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव सैफई महोत्सव को याद करें. गोरखपुर महोत्सव को याद न करें. प्रदेश के जिस जिले में महोत्सव हो रहे हैं वो सफलता पूर्वक हो रहे हैं. वहां के विकास को ध्यान में रखकर किये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - आने वाले 25 साल तक यूपी में सपा और कांग्रेस नहीं बना सकेंगी सरकार: केशव प्रसाद मौर्य

Intro:चंदौली - जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में देश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होना है.यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम स्थल आदित्य नारायण इंटर कालेज चकिया में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण और बैठक प्रस्तावित है.


Body:सोमवार को केशव प्रसाद मौर्य का चन्दौली दौरा है. जहां तय कार्यकम के दो घंटे बाद बबुरी के खुरहुजा पहुँचे है. जहां स्व ठाकुर गुरुजन सिंह के आवास पर शोक सभा मे सम्मिलित होंगे. जिसके बाद केंद्रीय कार्यक्रम स्थल आदित्य नारायण इंटर कालेज चकिया पहुचेंगे. जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग संवाद करेंगे

इसके अलावा लोकनिर्माण विभाग की एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास प्रस्तावित है. जिसके बाद जिले के आलाधिकारियों संग कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के बाबत समीक्षा बैठक करेंगे.जिसके बाद सिकंदपुर में स्व सूबेदार सिंह के आवास पर शोक सभा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम के बाबत सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई. चन्दौली के अलावा आसपास के कई जनपदों की फोर्स मंगाई गई है.

हालांकि सोमवार राष्ट्रीय शोक है. ऐसे में यहां गार्ड ऑफ ऑनर की औपचारिकता पूरी नहीं कि जाएगी. साथ ही झंडा भी झुका हुआ रहेगा. ऐसे में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किये जाने उम्मीद नहीं है.

वॉक थ्रू कमलेश



Conclusion:kamalesh giri
chandauli
9452845730
Last Updated : Jan 13, 2020, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.