चंदौली: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चंदौली जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला किया.
माया और अखिलेश में राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव
यूपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि हमारी यह सेवा लखनऊ और नोएडा के साथ-साथ अन्य शहरों में भी सफल होगी. मायावती और अखिलेश के अंदर राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था. इसलिए स्मार्ट पुलिसिंग का निर्णय वो नहीं ले सके.
तीसरे नंबर की पार्टी बसपा
मायावती के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बसपा तीसरे नंबर की पार्टी है, पहले नंबर की तरह बात न करे. पहले नंबर की पार्टी अच्छा काम कर रही है. गुंडागर्दी नहीं चलेगी माफिया और भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. नोट लेकर वोट बेचने वाली मायावती न ही बोलें तो अच्छा होगा.
सैफई महोत्सव पर ध्यान दें अखिलेश यादव
गोरखपुर महोत्सव पर अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव सैफई महोत्सव को याद करें. गोरखपुर महोत्सव को याद न करें. प्रदेश के जिस जिले में महोत्सव हो रहे हैं वो सफलता पूर्वक हो रहे हैं. वहां के विकास को ध्यान में रखकर किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - आने वाले 25 साल तक यूपी में सपा और कांग्रेस नहीं बना सकेंगी सरकार: केशव प्रसाद मौर्य