ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, विरासत में कुर्सी तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं - आकांक्षात्मक जिला चंदौली

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि लगातार जीत का दावा करने वाले अखिलेश यादव लगातार हार रहे है. उन्हें सीएम की कुर्सी विरासत में मिली थी. विरासत में उन्हें मुलायम सिंह की संपत्ति मिल सकती है. लेकिन विरासत में उन्हें बुद्धि नहीं मिल सकती है.

केशव प्रसाद मौर्या बोले
केशव प्रसाद मौर्या बोले
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 6:38 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

चंदौली: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को चंदौली भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यालय को मंदिर के रूप में देखते हैं. हर जिले में वह भाजपा कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं. चंदौली आकांक्षात्मक जिले में आता है. नीति आयोग के प्वाइंटर्स पर चंदौली के विकास के लिए उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. आकांक्षात्मक जिला चंदौली में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. यूपी की 80 सीटें जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अखिलेश यादव को बोले.

वहीं, मिर्जापुर की घटना पर डिप्टी सीएम ने दुःख जताते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषी पर काननू के हिसाब से कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, G20 कार्यक्रम में सीएम का विदेशी महिला से हाथ मिलाने की फोटो सपा के ट्विटर हैंडल से ट्विट करने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कुछ देखा तो नहीं है. लेकिन अगर ऐसा है तो यह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2014 से जीत रहे हैं. लेकिन यूपी की जनता उनको हरा रही है. यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में 400 सीट जीत कर भाजपा को हरा रहे थे. 2024 में जहां सपा है, वहां भी कमल का फूल खिलेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि लगातार जीत का दावा करने वाले अखिलेश यादव लगातार हार रहे है. अखिलेश अहंकार से भरे हुए हैं. अहंकार भगवान का भोजन है. उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी विरासत में मिली थी. इसके अलावा विरासत में वह सपा के मुखिया भी बने हैं. विरासत में उन्हें मुलायम सिंह की संपत्ति मिल सकती है. लेकिन इशारों में कहा विरासत में उन्हें बुद्धि नहीं मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- बदइंतजामी पर डिप्टी सीएम सख्त, चिकित्सा अधीक्षक को किया निलंबित

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

चंदौली: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को चंदौली भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यालय को मंदिर के रूप में देखते हैं. हर जिले में वह भाजपा कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं. चंदौली आकांक्षात्मक जिले में आता है. नीति आयोग के प्वाइंटर्स पर चंदौली के विकास के लिए उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. आकांक्षात्मक जिला चंदौली में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. यूपी की 80 सीटें जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अखिलेश यादव को बोले.

वहीं, मिर्जापुर की घटना पर डिप्टी सीएम ने दुःख जताते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषी पर काननू के हिसाब से कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, G20 कार्यक्रम में सीएम का विदेशी महिला से हाथ मिलाने की फोटो सपा के ट्विटर हैंडल से ट्विट करने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कुछ देखा तो नहीं है. लेकिन अगर ऐसा है तो यह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2014 से जीत रहे हैं. लेकिन यूपी की जनता उनको हरा रही है. यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में 400 सीट जीत कर भाजपा को हरा रहे थे. 2024 में जहां सपा है, वहां भी कमल का फूल खिलेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि लगातार जीत का दावा करने वाले अखिलेश यादव लगातार हार रहे है. अखिलेश अहंकार से भरे हुए हैं. अहंकार भगवान का भोजन है. उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी विरासत में मिली थी. इसके अलावा विरासत में वह सपा के मुखिया भी बने हैं. विरासत में उन्हें मुलायम सिंह की संपत्ति मिल सकती है. लेकिन इशारों में कहा विरासत में उन्हें बुद्धि नहीं मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- बदइंतजामी पर डिप्टी सीएम सख्त, चिकित्सा अधीक्षक को किया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.