चंदौली: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं, भ्रमण कर परियोजनाओं का अवलोकन भी करेंगे. एक साथ दो-दो वीवीआईपी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है.
डिप्टी सीएम का आगमन दोपहर 12 बजे प्रस्तावित है. वे मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के डांक बंगले पर आएंगे. यहां कुछ देर विश्राम के बाद कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे. वहीं, अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा जिले में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर परियोजनाओं की भी प्रगति जानेंगे. उनके साथ कृषि राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: उद्यमियों ने पूर्वांचल के विकास को बढ़ाया हाथ, अब सरकार भी दे रही साथ, ऐसे मिलेगा रोजगार
दोनों लोक निर्माण विभाग के डाक बगला में रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना होंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है. मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, चित्रकूट में आज जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हैं जोकि अपने निजी वाहन से बांदा के रास्ते चित्रकूट पहुंचेंगे. वे 11 बजे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के 35वें सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे.
जल शक्ति मंत्री दोपहर 3 बजे जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण की रोकथाम से संबंधित योजनाओं और जलाशयों का निरीक्षण करेंगे. शाम 4 बजे जल शक्ति विभाग के अंतर्गत समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के उपरांत शाम को चित्रकूट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप