चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक युवक और युवती का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से उनकी शिनाख्त कराई. युवक की पहचान बिसौरी गांव निवासी रोहित और युवती की पहचान सदर कोतवाली के पड़या गांव निवासी पायल के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों में प्रेम संबंध चल रहा था और परिजनों के विरोध करने के बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
पुलिस की माने तो बिसौरी गांव निवासी रामप्रवेश का पुत्र रोहित(21) और सदर कोतवाली के पड़या गांव निवासी रामविलास की पुत्री पायल(19) पिछले दो दिनों से घर से लापता थे. दोनों को खोजने में परिजन लगे हुए थे. इस बीच शुक्रवार को अचानक दोनों का शव मिलने के बाद परिजनों में खलबली मच गई. आनन-फानन में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के शव की शिनाख्त की. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. जिसका परिजन काफी विरोध कर रहे थे.इससे नाराज दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया.
यह भी पढ़े: प्यार का दुश्मन बना पिता, बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर यमुना में फेंका
सदर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण स्पष्ट होगा. हालांकि पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच में जुट गई है.
घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं..
गौरतलब है कि पुलिस प्रथम दृष्टया भले ही मामला सुसाइड का बता रही है. लेकिन इसको लेकर ऑनर किलिंग (owner killing) की भी चर्चाएं है. लेकिन फिलहाल कोई सीधे तौर पर बोलने को तैयार नहीं है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोट के बाद घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप